बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता सलमान खान के खिलाफ अब एक मामले में तमिल नागरिक भड़क गए हैं. आज मुंबई में उनके घर के बाहर विरोध प्रदर्शन हो रहा है. सलमान के घर के बाहर पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इस दौरान करीब 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वो सलमान की कोई भी फिल्म तमिल में नहीं रिलीज होने देंगे.


प्रचार प्रसार में जाना पड़ा महंगासलमान खान को श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे के समर्थन में श्रीलंका जाना महंगा पड़ गया है. श्रीलंका में 8 जनवरी को राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने है. इस संबंध में बीते दिनों सलमान श्रीलंका उनके प्रचार प्रसार में गए हुए थे. वहां उन्होंनें राजपक्षे के समर्थन में लोगों से मतदान करने की भी अपील की. इस दौरान उनके साथ अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस भी गई थी. यह पहली बार है जब किसी भारतीय एक्टर ने किसी दूसरे देश के नेता के लिए प्रचार किया. ऐसे में सलमान के श्रीलंका जाकर प्रचार करने से तमिल नागरिक नाराज हो गए हैं. आज तमिल संगठन के लोग मुंबई में सलमान के घर के बाहर विरोध प्रदर्शन के लिए जमा हो गए. सलमान को देश से प्यार नहीं
तमिल नागरिकों का कहना है कि अब वे सलमान की कोई फिल्म तमिल में नहीं रिलीज होने देंगे. लोगों का आरोप है कि श्रीलंका सरकार तमिल मछुआरों को आये दिन गिरफ्तार कर लेती है और इनके साथ गलत रवैया अपनाया जाता रहा है तो ऐसे में सलमान खान ने क्यों चुनाव प्रचार किया. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए सलमान के घर के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है, जबकि 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है. गौरतलब है कि जब सलमान श्रीलंका गए थे, तभी तमिलनाडु में सलमान खान के खिलाफ आवाजें उठने लगी हैं. एमडीएमके के प्रमुख वाइको ने कहा था कि सलमान खान का यह कदम दर्शाता है कि सलमान को अपने देश से प्यार नहीं है.

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh