देहरादून: डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन की संडे को कचहरी परिसर स्थित संघ भवन में हुई बैठक में स्वास्थ्य सचिव के साथ विभिन्न मांगों को लेकर बनी सहमति पर अब तक कार्रवाई न होने पर नाराजगी जताई गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि मांगों पर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा।

संगठन के अध्यक्ष प्रताप सिंह पंवार ने बताया कि गत 30 अपै्रल को स्वास्थ्य सचिव की उपस्थिति में हुई बैठक में विभिन्न मांगों पर सहमति बनी थी। लेकिन, इन पर अभी तक अमल नहीं हुआ। कहा गया था कि संपूर्ण सेवाकाल में दो पदोन्नति अवश्य मिलनी चाहिए। जिसके लिए संवर्ग में पदोन्नति के पदों पर वृद्धि करते हुए 60 फीसद मूल और 40 फीसद पदोन्नति के पद रखे जाएंगे। यह मांग भी रखी गई थी कि भारत सरकार द्वारा फार्मेसी एक्ट 1948 संशोधित फार्मेसी रेगुलेशन एक्ट 2015 के अनुसार तकनीकी शैक्षिक योग्यता डी फार्मा के साथ ही बी फार्मा की जाए। संडे को हुई बैठक में वेतन निर्धारण प्रकरण पर अभी तक आ रही समस्या का निराकरण न किए जाने पर गहरा रोष प्रकट किया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि 26 अगस्त को महानिदेशक के साथ संगठन की त्रैमासिक बैठक में यदि इस मांग का निराकरण नहीं किया गया तो संगठन आंदोलन की घोषणा करेगा।

Posted By: Inextlive