- मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों ने चार माह पूर्व जड़ दिए थे कर्मचारियों के लिए बनाए गए कमरों पर ताले

GHANSHALI: बूढ़ाकेदार क्षेत्र में गुनसोला लघु जल विद्युत परियोजना के अधिकारी एवं कर्मचारियों के लिए बनाई गई आवासीय कॉलोनी के कमरों के ताले खुलवाने पर चानी के ग्रामीण भड़क गए। मांग पूरी न होने पर ग्रामीणों द्वारा चार माह पूर्व कमरों पर ताले जड़ दिए गए थे। रविवार को प्रशासन द्वारा कमरों के ताले खुलवाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने परियोजना स्थल पर धरना दिया और तहसीलदार को बंधक बना लिया। इस दौरान परियोजना प्रबंधन से बातचीत विफल रहने पर प्रशासन द्वारा दोबारा से सात कमरों को सीज कर दिया गया।

लंबे समय से चल रहा है विवाद

बाल गंगा नदी पर निर्मित गुनसोला लघु जल विद्युत परियोजना में ग्राम चानी के लोगों की भूमि पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों के रहने के लिए आवासीय भवनों के निर्माण का मामला लंबे समय से विवादों मे चल रहा है। कंपनी प्रबंधन एवं ग्रामीणों के बीच कई दौर की वार्ता हुई, लेकिन वार्ता में कोई ठोस निर्णय नहीं निकला। इससे गुस्साए ग्रामीणों ने बीती दस जनवरी को आवासीय भवनों पर तालाबंदी कर दी थी। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक कंपनी द्वारा उनकी जमीन के लिए नहर का निर्माण, सालभर का फसलाना सहित अन्य मांगों पर अमल नहीं किया जाता है तब तक भवनों पर तालाबंदी रहेगी। इधर, रविवार को दोपहर के समय बाल गंगा तहसील प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ भवनों पर लगाए गए तालों को खुलवा दिया।

Posted By: Inextlive