- स्कूल वैन चालकों ने एसएसपी का किया घेराव

- मांगें न माने जाने पर दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

DEHRADUN: फ्राइडे को उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता के नेत़ृत्व में स्कूल वाहन चालकों ने सीपीयू पर उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए एसएसपी निवेदिता कुकरेती का घेराव किया। प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने एसएसपी को बताया की सीपीयू सड़क पर उतरने के बाद अपने आप को कानून से ऊपर समझने लगती है।

सीपीयू पर लगाया उत्पीड़न का आरोप

स्कूल वैन चालकों ने कहा कि सीपीयू कर्मी परिवहन विभाग द्वारा बनाये गये नियमों को नहीं मानते। डिजीटल और फिटनेस पेपर्स तक सीपीयू कर्मी स्वीकार नहीं करते हैं। इतना ही नहीं अभद्र व्यवहार करते हुए चालान काटे जा रहे है। ऐसे मे स्कूल वाहन चालक क्या करें। सचिन गुप्ता ने कहा की स्कूल वाहन चालकों की मासिक आय बहुत सीमित है। किसी तरह वे अपना परिवार पाल रहे हैं, लेकिन सीपीयू की जिद के चलते स्कूली वाहन चालकों का उत्पीड़न हो रहा है। सचिन गुप्ता ने एसएसपी से सीपीयू द्वारा काटे गये फर्जी चालान निरस्त किए जाने की मांग की। स्कूल वैन चालकों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सीपीयू के व्यवहार में बदलाव और उनकी मांगों पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

Posted By: Inextlive