फार्मासिस्ट फाउण्डेशन ने डीएम से की कार्रवाई की मांग

ALLAHABAD: दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए ड्रग एवं केमिस्ट एक्ट बनाया गया है। लेकिन इलाहाबाद में इस एक्ट का खुल कर उल्लंघन हो रहा है। कक्षा आठ पास दवाएं बांटने के साथ मरीजों के जान से खिलवाड़ कर रहे हैं। जिम्मेदार अधिकारी चुप बैठे हुए हैं। इसे लेकर सोमवार को फार्मासिस्ट फाउण्डेशन के सदस्यों ने कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की।

फार्मासिस्टों ने मंडल में चल रहे मेडिकल स्टोर पर तैनात फार्मासिस्टों की तैनाती का सत्यापन करने, बगैर वैध लाइसेंस दवा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने, मेडिकल स्टोरों का निरीक्षण करने के लिए टीम बनाने व टीम में फार्मासिस्ट फाउण्डेशन के दो पदाधिकारियों को शामिल करने की मांग की। साथ ही फार्मासिस्टों को फार्मा क्लीनिक खोलने में सहयोग करने, पुराने मेडिकल स्टोरों के बिना फार्मासिस्ट के लाइसेंस का नवीनीकरण न किए जाने की मांग की गई। इस दौरान अरविंद पांडेय, रंजीत कुशवाहा, विनय, रमेश पाल, एके नीरज, अभिषेक, मुकेश, जेबी सिंह, सुधीर, राहुल यादव आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive