-गुजरात में हुई घटना के विरोध में सकलडीहा में दिया मौन धरना

चंदौली : गुजरात में दलितों के उत्पीड़न के मुद्दे पर गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सकलडीहा कस्बा स्थित अंबेडकर मूर्ति के पास मौन धरना दिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने भाजपा की दोहरी नीति की जमकर आलोचना की।

दिखाई नाराजगी

इस दौरान वहां हुई सभा में जिलाध्यक्ष देवेंद्र प्रताप सिंह मुन्ना ने कहा कि भाजपा का दलित प्रेम महज दिखावा है। प्रधानमंत्री के गृह राज्य में गो रक्षा समिति के कथित कार्यकर्ताओं ने दलितों पर बर्बर अत्याचार किया जो ¨नदनीय है। भाजपा शासित प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है और दलितों की सुरक्षा ताख पर है। बसपा सुप्रीमो मायावती के दलित प्रेम की आलोचना करते हुए कहा कि आज तक किसी दलित के साथ हुए अन्याय के बाद मायावती ने उसके घर जाकर संवेदना प्रकट करना भी •ारूरी नहीं समझा। उनके लिए दलित महज वोट बैंक हैं। इसका इस्तेमाल वह चुनाव के दौरान करती हैं। वक्ताओं ने दलितों को न्याय व दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की। इस मौके पर डॉ। सतीश ¨बद, डॉ। नारायणमूर्ति ओझा, अजीत पाठक, अरुण द्विवेदी, तरुण पांडेय, शशिनाथ उपाध्याय, नंदन, राणा सिंह व राजेंद्र गौतम सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Posted By: Inextlive