पानी के लिए तरस रहा मोहत्सिमगंज वार्ड

ALLAHABAD: मोहत्सिमगंज को पानी दो, हमारी समस्याएं दूर करो का नारा देते हुए शनिवार को मोहत्सिमगंज वार्ड के लोगों ने जलकल कार्यालय के बाहर बाल्टी व डिब्बा लेकर प्रदर्शन किया। पिछले कई दिनों से पेयजल आपूर्ति ठप होने व कुछ देर के लिए ही किसी तरह पानी मिलने पर आक्रोश जताया।

नहीं सुन रहे जलकल अधिकारी

भारतीय एकता सामाजिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष इशरत अली चांद के नेतृत्व में जलकल कार्यालय पहुंचे लोगों ने कहा कि अधिकारियों के मनमानी की हद हो गई है। भीषण गर्मी में पेयजल आपूर्ति ठप है। करीब दो माह से मोहत्सिमगंज वार्ड के बादशाही मंडी, निरंजन टॉकीज के पीछे और शहरारा बाग आदि मोहल्लों में पानी की जबर्दस्त किल्लत है। एक-एक बूंद पानी को लोग तरस रहे हैं। सूचना देने के बाद भी जलकल के अधिकारी अनजान बने हुए हैं। लोगों ने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के अंदर समस्या दूर नहीं हुई तो जीएम कार्यालय पर तालाबंदी की जाएगी। इस दौरान जिया उबैद खान, अवैस सिद्दिकी, शादाब, सुहैल, साजिद, बबलू श्रीवास्तव, मोहन, गुलरेज, गीतादेवी, तम्मून गुडि़या, शहिद फरजाना, पूनम कनौजिया, सुमित, रंजना, मिना, नूरबानो, शाजदा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive