VARANASI:

कोटवां गांव में नवनिर्मित सबस्टेशन से छितौनी गांव को भी बिजली दिये जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने जोरदार धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार कोटवां सबस्टेशन के उद्घाटन की तैयारी चल रही है। स्थानीय लोगों को यह जानकारी मिली कि इस सबस्टेशन से सिर्फ कोटवां के लोगों को बिजली सप्लाई की जायेगी। छितौनी के लोगों को इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा। जबकि इस सबस्टेशन के बनने में छितौनी के लोगों ने भी काफी मदद की थी। बस लोग भड़क गये और उन्होंने सबस्टेशन के पास पहुंच कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। लोगों को भीड़ को देख कर वहां तैनात एसडीओ वहां से खिसक लिये। सूचना पर पुलिस भी वहां पहुंच गयी। धरनारत लोगों ने एमडी डॉ। काजल से संपर्क किया। उन्होंने आश्वासन दिया कि नवनिर्मित सबस्टेशन से छितौनी को भी बिजली दी जायेगी। तब जाकर लेागों ने धरना समाप्त किया। नेतृत्व कर रहे अजय सिंह गुड्डू ने चेतावनी दी है कि अगर क्भ् जुलाई तक ऐसा नहीं हुआ तो आमरण अनशन किया जाएगा। धरने में मुख्य रूप से परमेश्वर श्रीवास्तव, अमित, पवन, निशांत, पियूष, अजय सिंह गुड्डू, डब्बू शर्मा, रजनीश सिंह, राजीव सिंह, अजीत सिंह, सिकंदर आदि लोग शामिल थे।

Posted By: Inextlive