जिला अधिवक्ता संघ ने पुलिस को दिया दस दिन का अल्टीमेटम

सोरांव में अधिवक्ताओं ने काम बंद करके किया विरोध प्रदर्शन

ALLAHABAD: अधिवक्ता लाल बचन सोनी की हत्यारों की गिरफ्तारी न होने से वकीलों में रोष बढ़ता जा रहा है। वकील साथियों के साथ हो रही वारदात के लिए पुलिस की नाकामी को जिम्मेदार बता रहे हैं। बुधवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने आम सभा बुलाकर पुलिस को घटना के खुलासे के लिए दस दिन का मौका दिया तो सोरांव बार के सदस्यों ने कार्य बहिष्कार करके विरोध प्रदर्शन किया।

जिला अधिवक्ता संघ की आम सभा में आरोपितों की गिरफ्तारी तथा पीडि़त परिवार को आठ जुलाई तक आर्थिक सहायता देने की मांग उठायी गयी। अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी, मंत्री कृष्ण चन्द्र मिश्र व मनोज कुमार सिंह समेत अन्य अधिवक्ताओं ने कहा कि तीन दिन बाद भी हत्यारोपियों का कोई सुराग न मिलना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। चेतावनी दी कि मागें समय से पूरी नहीं हुईं तो अधिवक्ता संघ सड़क पर उतरने को बाध्य होगा। चन्द्रिका प्रसाद शर्मा, विद्याभूषण द्विवेदी, दयाशंकर यादव, कैलाश नाथ श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद में लगातार अधिवक्ताओं की हत्या हो रही है। यह पुलिस प्रशासन की शिथिलता का परिणाम है। उनका कहना था कि पुलिस सक्रिया होती तो शायद यह घटना न होती। पूर्व उपाध्यक्ष कुश कुमार पाण्डेय, ओपी तिवारी, दिनेश पाण्डेय, शीतला प्रसाद मिश्र, राकेश कुमार तिवारी समेत सैकड़ों अधिवक्ता मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive