- किसानों ने चीनी मिल में किया हंगामा, कार्रवाई के बाद समाप्त किया धरना

DEHRADUN: डोईवाला चीनी मिल में किसान के साथ मारपीट मामले में किसानों के आक्रोश को देखते हुए मिल प्रबंधन ने गन्ना प्रबंधक की सेवा समाप्त कर दिया वहीं सुरक्षाकर्मी को निलंबित कर दिया गया। यह कार्रवाई शनिवार को चीनी मिल में किसानों के हंगामे के बाद की गई, इसके बाद उन्होंने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया।

किसानों ने जताया आक्रोश

डोईवाला चीनी मिल में चार फरवरी की रात बुल्लावाला निवासी किसान जसपाल सिंह के साथ मिल कर्मचारियों ने मारपीट की थी। इस मामले ने शनिवार को तूल पकड़ लिया और किसानों ने पहले कोतवाली बाद में चीनी मिल परिसर में आक्रोश जताया। न केवल उन्होंने मिल प्रबंधन से कार्रवाई की मांग की बल्कि अधिशासी निदेशक कार्यालय के बाद प्रदर्शन भी किया। वहीं अस्पताल में बुरी तरह घायल भर्ती जसपाल सिंह के मामले में ऋषिकेश रोड स्थित गुरुद्वारा परिसर में गुरुद्वारे के प्रधान प्रधान गुरदीप सिंह, रणजोध सिंह, अब्दुल रज्जाक, हाजी अमीर हसन, मोहित उनियाल, पर¨वदर सिंह, सुरेंद्र खालसा, प्रदीप बग्गा, जसवंत सिंह, खुश¨वदर सिंह, सरजीत सिंह, अजीत सिंह, रमेश सैनी, अमरजीत सैनी व जसवंत सिंह आदि सिख समुदाय की बैठक भी हुई। इसमें सिख समाज ने घटना की कड़े शब्दों में निंदा भी की। स्थानीय जनप्रतिनिधियों व किसानों ने कोतवाली में पहुंचकर प्रदर्शन किया। इसके बाद चीनी मिल में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई व बर्खास्तगी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। कर्मचारियों की बर्खास्तगी को लेकर किसानों की तीखी नोकझोंक भी हुई। आखिरकार किसानों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए चीनी मिल के अधिशासी निदेशक मनमोहन सिंह रावत ने गन्ना प्रबंधक कासिम अली की सेवा समाप्ति व कर्मचारी रवि को निलंबित के जाने के बाद किसानों ने अपना धरना प्रदर्शन समाप्त किया। विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस नेता अब्दुल रज्जाक, मोहित उनियाल, सागर मनवाल, कमल अरोड़ा, हाजी अमीर फुरकान अहमद कुरेशी, उमद बोरा, दीपक मल्होत्रा, मकसूद, भारत भूषण कौशल, अजय सैनी, राजवीर खत्री व अन्य लोग शामिल रहे।

Posted By: Inextlive