देहरादून, पेंशन की मांग को लेकर सोमवार को दिव्यांगों ने सीएम आवास कूच का प्रयास किया। पुलिस ने उन्हें रोका तो टू व्हीलर सवार 8 दिव्यांग पुलिस को चकमा देकर राजभवन तक जा पहुंचे। जैसे ही पुलिस को इनके राजभवन पहुंचने की जानकारी मिली, पुलिस के हाथ-पैर फूल गए। कड़ी मशक्कत के बावजूद दिव्यांगों को राजभवन के समीप रोका गया। इस दौरान नाराज दिव्यांग राजभवन के बाहर ही धरने पर बैठ गए।

सोमवार को नंदा देवी निर्धन दिव्यांग कल्याण एसोसिएशन के बैनर तले कुछ दिव्यांगजन सर्वे चौक स्थित समाज कल्याण कार्यालय के बाहर एकत्र हुए। जहां पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसी बीच कुछ दिव्यांग पुलिस को चकमा देकर सीएम आवास के लिए निकल गए। दिव्यांगों के निकलने पर पुलिस अधिकारियों ने हाथीबड़कला पुलिस चौकी पर बेरिकेडिंग लगा दिव्यांगों को रोका। पुलिसकर्मी वहां पहुंचने और दिव्यांगों की पहचान करने लगे। लेकिन, दिव्यांगजनों ने पुलिस को यहां भी चकमा दे दिया। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली की कुछ दिव्यांगजन बेरिकेडिंग पार कर निकल गए, उसके बाद पुलिस ने राजभवन के समीप नाकाबंदी कराई और राजभवन के पास उन्हें रोक लिया। करीब एक घंटे तक राजभवन के बाहर दिव्यांग धरने पर बैठे रहे। इसके बाद पुलिस ने वाहन भी दिव्यांगों को भर कर थाने लाई और बाद में छोड़ दिया। संगठन के अध्यक्ष बसंत थपलियाल ने कहा कि छह महीने से प्रदेशभर के दिव्यांगों को पेंशन जारी नहीं हुई।

Posted By: Inextlive