-डीबीएस में छात्रों ने एडमिशन प्रक्रिया रोकी

- स्कॉलरशिप और सीट बढ़ाने की मांग को लेकर कॉलेज करा रहे बंद

DEHRADUN: डीबीएस पीजी कॉलेज में मंगलवार को भी फ‌र्स्ट इयर में एडमिशन प्रोसेस शुरू नहीं हो पाया। स्कॉलरशिप और सीट बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर आंदोलनरत छात्रों ने कहा कि मांग पूरी होने तक किसी भी हाल में कॉलेज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू नहीं होने दी जाएगी।

मंगलवार को भी नहीं हुआ कामकाज

कॉलेज के सभी विभागों में सीटें बढ़ाने और एससी-एसटी व ओबीसी छात्रों को मिलने वाली स्कॉरशिप की प्रक्रिया को सरल किए जाने व छात्रों को समय से स्कॉलरशिप प्रदान किए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को भी डीबीएस कॉलेज में एडमिशन प्रक्रिया सहित अन्य कामकाज अटका रहा। छात्र संघ और सभी छात्र संगठनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई, विकास ग्रुप, आर्यन आदि के प्रतिनिधियों ने कहा कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, प्रवेश प्रक्रिया बंद रहेगी। उन्होंने कहा कि यदि कॉलेज प्रशासन ने फ‌र्स्ट इयर में प्रवेश के लिए मनमानी करेगा तो तमाम छात्र मजबूरन उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष पंकज नेगी, छात्र संघ महासचिव प्रदीप सिंह तोमर समेत अरुण कुमार, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हिमांशु कुमार, पूर्व महासचिव विपुल गौर, प्रवेश परमार, शिवम जोशी, राहुल पुन, आशीष जोशी, नित्यानंद कोठियाल, सौरभ गुलेरिया, रोहन जोशी, अजय पुष्पवान, रजत बेंजवाल, पवन गुसाईं, आशीष, अंकित, देवेंद्र नेगी, संदीप चमोली, पंकज शुक्ला, रिंकू नैनवाल, सूर्यकांत मिश्रा, आकाश, कार्तिक आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive