- 13 साल से दून हॉस्पिटल में सेवाएं दे रहे उपनलकर्मी को हटाने का विरोध

DEHRADUN: दून हॉस्पिटल में कार्यरत एक उपनल कर्मी को हटाए जाने के विरोध में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत उपनल कर्मियों ने एक बार फिर आंदोलन की चेतावनी दे दी है। महासंघ पदाधिकारियों ने कहा कि उपनल कर्मी मोहम्मद अली पिछले 13 साल से नियमित रूप से हॉस्पिटल के ब्लड बैंक में अपनी सेवाएं दे रहा है। लेकिन एक दिन पहले मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने बिना नोटिस उसको नौकरी से हटा दिया है। कर्मियों ने कहा कि एक ईमानदार कर्मचारी को इस तरह नौकरी से हटाया जाना अनुचित है। हाईकोर्ट ने भी उपनल कर्मियों को नियमित करने के आदेश दिए हुए हैं। सभी ने एक सुर में महासंघ मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की इस कार्रवाई की भ‌र्त्सना की।

हड़ताल की दी चेतावनी

फ्राइडे को उपनल कर्मचारियों ने उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक चौहान व महासचिव हेमंत सिंह रावत के नेतृत्व में दून हॉस्पिटल के एमएस डॉ। केके टम्टा का घेराव किया। इसके बाद मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ। आशुतोष सयाना से मुलाकात कर नौकरी से हटाए गए कर्मचारी को बहाल करने की मांग की। उसे बहाल न किए जाने पर छह अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है।

Posted By: Inextlive