Bareilly : पासपोर्ट बनवाने के पहले के मुकाबले और भी अधिक लोगों को अप्वाइंटमेंट दिए जाएंगे. फॉरेन मिनिस्ट्री से हरी झंडी मिलने के बाद पासपोर्ट डिपार्टमेंट ने थर्सडे से अप्लीकेंट्स की संख्या बढ़ा दी है. अभी तक कम संख्या में अप्वाइंटमेंट मिलने की वजह से काफी संख्या में लोग पासपोर्ट बनवाने से वंचित रह जाते थे. लेकिन अब टाइम अलॉटमेंट के लिए अप्लीकेंट्स की संख्या बढऩे से अब और भी अधिक संख्या में पासपोर्ट जारी हो सकेंगे.


दिल्ली में लिया गया डिसीजनअप्लीकेंट्स की संख्या बढ़ाए जाने का डिसीजन दिल्ली में पासपोर्ट अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग में लिया गया। इस मीटिंग में बरेली रीजन के असिस्टेंट पासपोर्ट अधिकारी नवीन चंद्र विष्ट ने भी भाग लिया। नवीन चंद्र विष्ट ने बताया कि हम लोगों ने फॉरेन मिनिस्ट्री से अप्वाइंटमेंट के लिए अप्लीकेंट्स की संख्या बढ़ाने जाने की बात कही थी। जिसे मिनिस्ट्री ने स्वीकृति दे दी है। 100 अप्लीकेंट्स की संख्या बढ़ी
फॉरेन मिनिस्ट्री से स्वीकृति मिलने के बाद पासपोर्ट डिपार्टमेंट की ओर से जनरल में 100 अप्लीकेंट्स की संख्या बढ़ा दी गई है। संख्या बढऩे की वजह से अब जनरल में 250 की जगह 350 लोगों को डेली अप्वाइंटमेंट दिए जाएंगे। जबकि 50 अप्वाइंटमेंट तत्काल और 50 सीनियर सिटीजन व ऐसे बच्चों को जिनके पेरेंट्स के पासपोर्ट पहले से बन चुके हैं उनकों अप्वॉइमेंट मिलेंगे। जरूरत के हिसाब से तत्काल कोटे की संख्या बढ़ाकर 70 से 80 भी की जा सकती है। इससे पासपोर्ट मिलने में और आसानी होगी।

Posted By: Inextlive