एक ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार ने अपनी वेबसाइट पर एक गोपनीय रिपोर्ट का बड़ा हिस्सा प्रकाशित किया है.


इस रिपोर्ट के अनुसार 1962 में हुए भारत और चीन युद्ध में भारत की हार के लिए कथित तौर पर भारतीय नेताओं और वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों को ज़िम्मेदार ठहराया है.इस रिपोर्ट में जिन्हें युद्ध में हार के लिए ज़िम्मेदार ठहराया गया है उनमें भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का भी नाम है.इस रिपोर्ट के अनुसार इस युद्ध में भारतीय सेना को मिली अपमानजनक हार के लिए पूरी तरह से भारत के नेता ज़िम्मेदार हैं.वर्ष 1970 में 'इंडियाज़ चाइना वॉर' नामक किताब लिखने वाले पत्रकार नेविले मैक्सवेल ने हेंडरसन ब्रुक रिपोर्ट के कुछ हिस्सों के आधार पर लिखी थी. इसी रिपोर्ट के हिस्से अब सामने आए हैं.इस रिपोर्ट के बड़े हिस्से को सामने रखते हुए मैक्सवेल ने कहा है, "इस रिपोर्ट को अपने पास रखकर मैं एक लगातार छिपाए जा रहे रहस्य को छिपाने में हिस्सेदार बन गया था."


मैक्सवेल 1962 के युद्ध के दौरान लंदन स्थित अख़बार 'द टाइम्स' के युद्ध संवाददाता के रूप में काम कर रहे थे.फ़ॉरवर्ड पॉलिसीब्रिगेडियर बहल चाहते हैं कि इस रिपोर्ट को पूरी तरह सार्वजनिक किया जाए. वे कहते हैं, "भारत का हर सैनिक पूरा सच जानना चाहेगा."

'द हेंडरसन ब्रुक्स रिपोर्ट' भारत सरकार ने तैयार कराई थी. इसे कभी भी उजागर नहीं किया गया. पूर्व वरिष्ठ नौकरशाह राजीव डोगरा कहते हैं कि यह बिल्कुल सही समय है जब भारत सरकार को इस रिपोर्ट को पूरा जारी किया जाए.वे कहते हैं, "गुप्त और गोपनीय रिपोर्टों को भारतीय क़ानून के अनुसार तीस साल बाद जारी किया जाना चाहिए. अगर कोई रिपोर्ट बहुत ज़्यादा संवेदनशील है तो इसे नहीं भी जारी किया जा सकता है. लेकिन मुझे यह नहीं समझ आता कि भारत सरकार इस रिपोर्ट को क्यों नहीं जारी करना चाहती क्योंकि चीन के हाथों भारत की हार के ज़्यादातर कारण पहले से ही सार्वजनिक जानकारी में है."मैक्सवेल के पास यह रिपोर्ट साल 1970 से मौजूद है जब उन्होंने अपनी किताब लिखी थी. उन्होंने अपनी वेबसाइट पर इस रिपोर्ट के हिस्से जारी करते हुए लिखा कि इस रिपोर्ट का सार्वजनिक न किए जाने के पीछे कारण 'राजनीतिक, विभाजन पैदा करने वाले और शायद पारिवारिक' हैं.

Posted By: Subhesh Sharma