पाकिस्तान में दिन प्रतिदिन एक के बाद एक बड़े राजनेताओं पर होने वाली विचित्र घटनाएं सामने आ रही हैं। दरअसल इमरान खान के खिलाफ उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोप लगाने वाली महिला सांसद आएशा गुलालाई पर शुक्रवार की शाम को बहावलपुर में तहरीक-ए-इंसाफ की महिला कार्यकर्ता ने टमाटर और अंडे फेंक दिए। हम आपको पाकिस्तान के उन बड़े नेताओं के बारे में बता रह हैं जिनपर बीते दिनों में जूतों और स्याही फेंकी गई है।


विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ पर फेंकी स्याहीपाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पिछले शनिवार की देर रात पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे विदेश मंत्री ख्वाजा आसिफ के चेहरे पर उनके बगल में खड़े एक व्यक्ति ने स्याही पोत दी थी। स्याही लगानेवाले का आरोप था कि आसिफ की पार्टी ने पैगंबर मोहम्मद के इस्लाम के अंतिम नबी होने की मान्यता को संविधान के माध्यम से बदलने की कोशिश की थी, जिससे उसकी भावनाएं आहत हुई थीं।इमरान खान को भी पड़ा जूता
पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) चीफ इमरान खान पर मंगलवार को एक व्यक्ति ने जूता फेंक दिया। घटना को उस समय अंजाम दिया गया, जब वे पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गुजरात शहर में आगम चुनाव के लिए जोरो से रैली कर रहे थे। हालांकि जूता इमरान खान को लगने की बजाय उनके बगल में खड़े अलीम खान नाम के एक व्यक्ति को लगा।

Posted By: Mukul Kumar