Patna : पटना यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन इलेक्शन की रेस का फाइनल लैप शुरू हो चुका है. कॉलेज क्लासेज और कैंपस में वोट अपील अब नेक्स्ट लेवल तक आ रही है. लगभग तीन दशकों बाद हो रहे इस इलेक्शन में उम्मीद तो थी कि कई स्टूडेंट्स एसोसिएशन साथ-साथ फाइट करेंगे लेकिन ऐसा हो ना सका. कल तक एक-दूसरे के साथ घूमने वाले स्टूडेंट्स आज अलग-अलग कैंडिडेट्स का प्रचार कर रहे हैं क्योंकि उनकी आइडियोलॉजी अलग है. इन डिफरेंसेज ऑफ थॉट के बीच इलेक्शन को हर हाल में जीतने की कवायद भी शुरू है. हालांकि कुछ नए गठबंधन भी बन रहे हैं.

आशीष सिन्हा ने लगाया फर्जी पोस्टर का आरोप
पीयू में ज्यों-ज्यों इलेक्शन का दिन नजदीक आ रहा है, हर तरीके से वोटर्स को लुभाने की कोशिश के साथ ही दूसरों की क्रॉस-कैंपेनिंग भी शुरू हो गयी है। इसी तरह का एक मामला प्रेसिडेंट के लिए कैंडिडेट आशीष सिन्हा ने रविवार को ग्रीवांस सेल में दर्ज कराया है। आशीष ने अपनी कंप्लेन में कहा है कि दूसरे कैंडिडेट्स के इशारे पर उनके फर्जी पोस्टर मगध महिला कॉलेज में चिपकाए गए हैं। इस पर ग्रीवांस सेल के चेयरमैन डॉ। केएन पासवान का कहना है कि हमने मामले की जांच शुरू की है। इलेक्शन के सभी ग्रीवांसेज के लिए सोमवार को मीटिंग भी है।

एमएमसी प्रिंसिपल पर इंटरफेरेंस का आरोप
इलेक्शन में पीडब्ल्यूसी के बाद सबसे अधिक कांट्रोवर्सियल कैंपस हो गया है मगध महिला कॉलेज। हालांकि वोटर्स अधिक हैं, तो कैंडिडेट्स का फोकस भी यही है। इसी दौरान ऑल इंडिया बैकवर्ड स्टूडेंट्स फोरम ने वीसी को भेजे एक लेटर में प्रिंसिपल डॉ। डॉली सिन्हा पर आशीष सिन्हा को सपोर्ट करने का आरोप लगाया है। एआईबीएसएफ के सुमंत कुमार, अवनीश कुमार, पवन कुमार प्रभाकर और बरूण कुमार ने लेटर लिखकर अपनी आपत्ति जताई है और एमएमसी प्रिंसिपल को इलेक्शन वर्क से हटाने की मांग की है।

एडीसीएम ने एआईएसएफ को किया सपोर्ट
ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन को इलेक्शन के ठीक दो दिन पहले नया साथी मिल गया है। इलेक्शन से पहले लेफ्ट फोर्सेज को इक_ा करने की कोशिश में जुटे एआईएसएफ को धक्का लगा था, लेकिन अब अंबेडकर दलित छात्र महासभा ने एआईएसएफ को सपोर्ट कर दिया है। इस संबंध में एडीसीएम के स्टेट प्रेसिडेंट सुभाष पासवान ने कहा है कि हमारा पूरा सपोर्ट एआईएसएफ के साथ है।

Posted By: Inextlive