- बवाल या आपात स्थिति से निपटने के लिए लगाए जा रहे पब्लिक एड्रेस सिस्टम

- कंट्रोल रूम से किया जाएगा अनाउंस, दूर बैठकर कर सकेंगे भीड़ को नियंत्रित

आगरा : देशभर में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) को लेकर विरोध प्रदर्शन हुए। यूपी में संवेदनशील जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया। ऐसे में, पब्लिक को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा, लेकिन अब बवाल या फिर आपात स्थिति को कंट्रोल करने के लिए फुल प्रूफ प्लानिंग की जा रही है। पब्लिक एड्रेस सिस्टम से माहौल को बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सभी तरह की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पब्लिक एड्रेस सिस्टम अब तक 13 चौराहों पर लगाया जा चुका है। इसे 43 चौराहों पर लगाया जाएगा।

यह है प्लानिंग

13 चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए गए हैं, जो दंगा नियंत्रण में सहायक साबित होंगे। नगर निगम में बने इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल रूम से शहर में कोई साम्प्रदायिक बवाल, जुलूस या फिर विवादस्पद स्थिति को कंट्रोल किया जा सकेगा।

ऐसे करेंगे कंट्रोल

- शहर में कहीं भी चौराहे, गली- नुक्कड़ मुहल्ले पर किसी बवाल की आशंका को देखते हुए भीड़ जमा होती है, तो उसको कंट्रोल रूम से ही तितर-बितर किया जा सकेगा।

- शहर में यदि पुलिस-प्रशासन को शांति भंग की आशंका हो तो कंट्रोल रूम से पब्लिक को आगाह किया जा सकता है।

- लोगों को कोई सार्वजनिक सूचना प्रसारित करनी हो, तो आसानी से की जा सकेगी।

- भूकंप या आगजनी होने की स्थिति में पब्लिक को सूचित किया जा सकेगा।

-----

यहां लगे पब्लिक एड्रेस सिस्टम

- सूरसदन चौराहा

- कलक्ट्रेट

- सेंट जॉन्स चौराहा

- नालबंद चौराहा

- नामनेर चौराहा

- पॉलीवॉल चौराहा

- दीवानी चौराहा

- प्रतापपुरा चौराहा

- बिजलीघर चौराहा

- साई की तकिया चौराहा आदि

यहां हुई लापरवाही

शहर के 42 थानों में 32 थानों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए गए थे, शुरुआत में तो थोड़े दिन ये चले, लेकिन बाद में ये शोपीस बनकर रह गए। मौजूदा समय में भी कुछ थानों में शोपीस स्थिति में बने हुए हैं।

पुलिस कंट्रोल रूम से भी एक्टिव

पुलिस लाइन स्थित मॉडर्न कंट्रोल रूम से पूरा आगरा मंडल संचालित होता है। इसमें आगरा, मथुरा, फीरोजाबाद, मैनपुरी भी इसी कंट्रोल रूम से कनेक्ट है। मौजूदा समय में पुलिस कंट्रोल रूम में आठ टेलीफोन लाइनें कार्य कर रही हैं। नगर निगम के इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम से पुलिस लाइन कंट्रोल रुम को डाटा सेंड किया जाता है।

------

शहर के 43 चौराहों पर पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाने हैं। अभी 13 चौराहों पर इनको लगाए जाने का काम पूरा हो चुका है। अन्य चौराहों पर भी पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जा रहे हैं।

- आरके सिंह, नोडल अफसर, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट

Posted By: Inextlive