- रात को तीन बार हुई रोस्टरिंग, कई एरिया में लोकल फॉल्ट ने भी किया परेशान

GORAKHPUR:

बिजली गुल होने का सिलसिला शहर में रूकने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले एक सप्ताह से शहर में बेतहासा कटौती का दौर शुरू हो गया है। डेली रूटीन की कटौती बढ़ती जा रही है। रविवार को तो बिजली विभाग ने नया रूप लोगों को दिखाने का कार्य किया जब रात को तीन बार रोस्टरिंग के रूप में बिजली गुल हो गई। इस बिजली गुल होने से भीषण गर्मी में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया। वहीं सोमवार की सुबह कई एरिया में लोकल फॉल्ट ने लोगों को और अधिक परेशान कर दिया।

तीन बार गुल हुई बिजली

रविवार की रात बिजली विभाग ने पिछले साल की गर्मी की याद दिला दी। बिजली विभाग ने रात को तीन बार रोस्टरिंग के रूप में बिजली गुल की। सबसे पहले रात 8 बजे से लेकर 9.45 बजे तक बिजली गुल हुई, उसके बाद फिर बिजली 11.30 बजे से लेकर 12.15 बजे तक गुल हुई और उसके बाद बिजली रात 3 बजे से लेकर 4 बजे तक बिजली गुल रही। इस तरह बिजली गुल होने के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ गया। वहीं सोमवार की सुबह 7 बजे बजे पादरी बाजार में ट्रक की टक्कर से तार टूट गया, जिसके कारण कई घरों में हाई वोल्टेज करंट दौड़ गया। जिससे उन घरों अधिकांश उपकरण जल गए। सेमरा में भी जंपर उड़ने के कारण दोपहर 12 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक बिजली गुल रही। नौसड़ में तार टूटने के कारण रुस्तमपुर सब स्टेशन लगभग सुबह 11 बजे से 12.30 बजे तक बंद रहा। वहीं शाम 5 बजे अलीनगर में ट्रांसफॉर्मर जल जाने के कारण रात 8 बजे तक बिजली गुल रही।

Posted By: Inextlive