Allahabad : पॉवर कारपोरेशन के पैनल अपग्रेडेशन वर्क के चलते सैटरडे को सिटी के दर्जनों इलाकों के लोग बिजली-पानी को तरस गए. मॉर्निंग में शुरू हुआ यह काम देर रात तक जारी रहा. हालांकि इस दौरान कुछ एरियाज में जल्दी पॉवर सप्लाई शुरू हो गई तो कहीं शाम होने के बाद घरों में अंधेरा छाया रहा. ऑफिसर्स के मुताबिक संडे मॉर्निंग तक प्रॉपर पॉवर सप्लाई शुरू हो जाएगी...


कल्याणी देवी में थोड़ी देर की राहत बता दें कि मई-जून के महीने में कल्याणी देवी पॉवर सब स्टेशन का पैनल जल जाने की वजह से उससे जुड़े दर्जनों मोहल्लो में लगातार पॉवर सप्लाई की प्रॉब्लम क्रिएट हो रही थी। सैटरडे को मॉर्निंग में दस बजे से पॉवर कारपोरेशन ने पैनल चेंज करने का काम स्टार्ट कर दिया। सबसे पहले कल्याणी देवी एरिया के फीडर का काम पूरा हुआ, जिसकी वजह से वहां एक बजे के बाद पॉवर सप्लाई शुरू हुई, लेकिन शाम चार बजे फिर से गायब हो गई। लोग देर शाम तक लाइट आने का इंतजार करते रहे। यहां पर छाया रहा अंधेरा
दोपहर बाद मीरापुर और अटाला सहित अन्य फीडरों पर पैनल चेंज करने का काम शुरू हुआ। इसके चलते दरियाबाद, रानीमंडी, अटाला, हसन मंजिल का कुछ हिस्सा, पटैल नगर, खत्री पाठशाला, मीरापुर, रसूलपुर, हर्षवद्र्धन नगर, पंजाबी कालोनी, नेहरू नगर, सदियापुर, खुशहाल पर्वत का कुछ हिस्सा, लोहियानगर सहित कई इलाकों में देर रात तक पॉवर सप्लाई नहीं हो सकी। जिससे हजारों घरों में अंधेरा छाया रहा। बिजली गायब रहने से पानी की सप्लाई भी शाम को नहीं हो सकी थी। एसडीओ राहुल यादव के मुताबिक सैटरडे लेट नाइट तक इन एरियाज के लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है। हालांकि इस पूरे काम के लिए पॉवर कारपोरेशन ने कुल 24 घंटे लगने की बात कही थी। सुबह ही भर लिया पानीजिन लोगों को पहले से जानकारी थी उन्होंने सैटरडे मॉर्निंग में ही घरेलू कामकाज निबटा लिए थे। कईयों ने घर की टंकियों में पानी स्टोर कर लिया था। लेकिन ऐसे हजारों लोग थे जिन्हें सूचना नहीं मिल सकी और वह दिनभर एक-एक बूंद पानी के लिए तरस गए। देर रात तक लाइट नहीं आने से उन्होंने इधर-उधर से पानी का जुगाड़ किया।

Posted By: Inextlive