- ओंकार की गूंज से बरेली में हुई नई सुबह, योग से निरोग बनने का सिलसिला शुरू

- शहर में करीब 60 हजार और जिले के लाखों लोगों ने योग से खुद को किया कनेक्ट

- ओंकार की गूंज से बरेली में हुई नई सुबह, योग से निरोग बनने का सिलसिला शुरू

- शहर में करीब म्0 हजार और जिले के लाखों लोगों ने योग से खुद को किया कनेक्ट

BAREILLY:

BAREILLY:

सेहत की संजीवनी यानि ऋषियों द्वारा खोजी गई योग कला का लाभ लेने के लिए वेडनसडे को शहरवासी उमड़ पड़े। आसन, प्राणायाम और योग मुद्राओं की विभिन्न कलाओं को सीखने का जज्बा बच्चों से बुजुर्गो तक में दिखाई दिया। भीगी भागी सर्द सुबह में यौगिक ऊर्जा को अंगीकार करने का नजारा शहर में चारों ओर दिखाई दिया। स्कूल, कॉलेज, इंस्टीट्यूट, गवर्नमेंट और नॉन गवर्नमेंट ऑर्गनाइजेशन में सुबह योग की लहर दिखाई दी। सुबह म् बजे योग की क्लास योग गुरुओं के निर्देशन में शुरू हुई, जिसमें भारी संख्या में मौजूद लोगों ने आसन, प्राणायाम, शीर्षासन, कपालभाति, ताड़ासन समेत अन्य मुद्राएं सीखकर योग से जुड़ने का संकल्प लिया।

आलाधिकारियों ने किया योग

स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में केंद्रीय राज्य मंत्री संतोष गंगवार, जिला प्रभारी मंत्री बृजेश पाठक, विधायक अरुण कुमार, कमिश्नर डॉ। पीवी जगनमोहन, डीएम डॉ। पिंकी जोवल, सीडीओ सत्येन्द्र कुमार, नगर आयुक्त आरके श्रीवास्तव व अन्य विभागों के आलाधिकारियों ने योग किया। यहां एलईडी वैन के जरिए लखनऊ के रामाबाई पर पीएम मोदी ाअैर सीएम योगी के योग कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट हुआ। समूचे स्टेडियम में एक जैसी सफेद टी शर्ट में मंत्री और अधिकारी समेत शहरवासियों ने सामूहिक यौगिक क्रिया की। यहां लोगों ने सुबह की ताजी हवा में योग कर स्वास्थ्य लाभ कमाया। मौसम ने भी साधकों का साथ दिया। ऊं के उच्चारण की ध्वनि गूंजने लगी। करीब घंटे भर साधकों ने योगासन, प्राणायाम और ध्यान-साधना में जुटे रहे।

समितियां और संस्थाएं जुटीं

गांधी उद्यान में योग कार्यक्रम में पार्टीसिपेट करने के लिए कई समितियां पहुंची थीं। मुख्य रूप से यहां आंवला सांसद धर्मेन्द्र कश्यप, बीजेपी नेता गुलशन आनन्द, चंद्रपाल गुप्ता और स्कूल के स्टूडेंट्स मौजूद रहे। गरुड़ डिवीजन में सिक्स माउंटेन यूनिट के कार्यवाहक जनरल ऑफिसर कमांडिंग ब्रिगेडियर संजय नंद और गरुड़ डिवीजन के करीब क् हजार सैन्यकर्मियों ने योग किया। आर्ट ऑफ लिविंग के टीचर पार्थो कुनार ने योग कराया। एनई, एनईआर के मुरादाबाद और इज्जतनगर डिवीजन के अधिकारियों समेत जंक्शन और इज्जतनगर स्टेशन पर कर्मचारियों ने योग किया। नॉवेल्टी बस स्टेशन पर आरएम प्रभाकर मिश्रा, स्टेशन इंचार्ज एसके कंचन ने कर्मचारियों समेत योग किया। बीसीबी में एनसीसी कैडेट्स और स्टूडेंट्स ने किया योग किया।

यहां भी हुआ योग

- समाज उत्थान सेवा समिति, अखिल विश्व गायत्री परिवार, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ ने गांधी उद्यान में

- पतंजलि योग समिति ने श्री कृष्ण लीला स्थल पर योग किया

- आईवीआरआई कैंपस में योगाचार्य डॉ। अमित अग्रवाल ने

- जिला कारागार में कैदियों को ज्योति जागृति संस्थान ने योग कराया

- अग्रसेन पार्क में अग्रवाल सेवा समिति को योगाचार्य मीना सोंधी ने

- मानव सेवा क्लब ने रानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज में

- गरुड़ डिवीजन में ऑर्ट ऑफ लिविंग के योगाचार्य पार्थो कुनार ने

- उत्तर भारत एरिया सेना डिफेंस कोर ने जेआरसी ग्राउंड में

- डिफेंस कोर, कैंटोनमेंट बोर्ड ने कैंटोनमेंट बोर्ड ग्राउंड में

- आईटीबीपी में भर्ती स्थल ग्राउंड में योग कैंप लगाया गया

- बीएसएफ के सैनिकों और ऑफिसर्स ने योग का लाभ लिया

- सिद्धयोग शक्ति दरबार ने बाबा बटुक नाथ की प्राण प्रतिष्ठा की

- सीएसए पब्लिक स्कूल में टीचर्स, प्रिंसिपल ने योग क्रिया की

- बरेली योग एसोसिएशन ने कैंट स्थिति पीटी ग्राउंड में योग कराया

- हिन्दू युवा वाहिनी ने गांधी उद्यान में योग क्रिया में हिस्सा लिया

- भुता व रजपुरी नवादा स्थिति राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में

- स्पर्श लॉन में वरदान नेचुरो मेडिकेयर सेंटर वीरसावरकर नगर ने

- योग भारती समिति ने राजकीय सेंट्रल पार्क डीडीपुरम में

अन्य

Posted By: Inextlive