ADG office, सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह और SSP office पर महिलाओं ने दर्ज कराया विरोध

ALLAHABAD: सपा नेता प्रदीप महरा और उसके भाई प्रभात महरा पर दुष्कर्म का मामला दर्ज होने पर माहौल गरमाने लगा है। शुक्रवार को प्रदीप की मां और गांव की प्रधान विमला देवी के नेतृत्व में महिलाओं और पुरुषों ने एडीजी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। सांसद रेवती रमण सिंह के आवास पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया। इसके बाद सभी एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे। उनका कहना था कि रेप की रिपोर्ट साजिश के तहत दर्ज कराई गई है जबकि पीडि़ता का कहना है कि न्याय नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी।

पुलिस की कार्रवाई का किया विरोध

एडीए कालोनी निवासी प्रज्ञा (काल्पनिक नामम) ने नैनी थाने में अरैल की प्रधान विमला देवी के बेटे प्रदीप महरा और प्रभात महरा पर गैंगरेप की रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुकदमे के बाद सीओ अलका धर्मराज ने दबिश देनी शुरू की तो शुक्रवार को हंगामा शुरू हो गया। विमला देवी के साथ महिलाओं का जत्था राज्यसभा सांसद कुंवर रेवती रमण सिंह के आवास पर पहुंचा और प्रदीप महरा व प्रभात को न्याय की गुहार लगाई। सांसद ने अधिकारियों से बातचीत की। इसी क्रम में सपा जिलाध्यक्ष के नेतृत्व पब्लिक एडीजी एसएन साबत के कार्यालय पहुंची। प्रतिनिधिमंडल की बात सुनने के बाद एडीजी ने उन्हें एसएसपी से मिलने भेजा। एसएसपी ने कहा कि पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करेगी। प्रतिनिधिमंडल में कृष्णमूर्ति सिंह यादव, शहर अध्यक्ष इफ्तिखार हुसैन, चाका प्रमुख राजकुमार यादव, जिलाउपाध्यक्ष विनय कुशवाहा, केके श्रीवास्तव, शिवशंकर दीक्षित, किताब अली, नाटे चौधरी, शोएब खान आदि रहे।

Posted By: Inextlive