-Electoral roll में गड़बडि़यों को लेकर लोगों ने share की अपनी problems

-Chief Electoral Officer ने बताए solution

-Facilitators के माचयम से चार बैठे मिल सकता है voter card

JAMSHEDPUR : डिस्ट्रिचट में अब तक करीब 2 लाख 8 हजार वोटर कार्ड भेजे गए हैं। इनमें इस बार हुए रिवीजन के बाद वोटर लिस्ट में जुड़े नए वोटर्स के का‌र्ड्स के साथ-साथ वैसे लोगों के कार्ड भी हैं, जिचहोंने करेचशन के लिए अचलीकेशन दिया था। बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) के माचयम से इन वोटर का‌र्ड्स के बांटे जाने का काम चल रहा है। इस बार हुए रिवीजन में करीब डेढ़ लाख वोटर्स जुड़े हैं और करीब 31 हजार नाम शिचट किए गए हैं, वहीं 13, 251 नाम काटे भी गए हैं।

आई नेचस्ट से कॉचटेचट किया

शेखर कुमार का नाम कदमा जुस्को स्कूल पोलिंग बूथ में दर्ज था। वे अब सोनारी शिचट कर चुके हैं। उनका नाम भी इलेचटॉरल रोल से काट दिया गया है। कदमा के रहने वाले अमित कुमार सिंह को अपनी वाइफ का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाना है। इचहीं की तरह कई लोगों ने इलेचटॉरल रोल में नाम या एड्रेस को लेकर गड़बड़ी, वोटर कार्ड ना मिलने और दूसरी प्रॉचलचस को लेकर आई नेचस्ट से कांटेचट किया। हमने उनकी प्रॉचलचस के सॉल्यूश्ान के लिए स्टेट के चीफ इलेचटॉरल ऑफिसर पीके जाजोरिया से बात की।

हैं कई options

पीके जाजोरिया ने कहा कि अगर इलेचटॉरल रोल में नाम, एड्रेस या दूसरी कोई गड़बड़ी है तो उसके लिए फार्म 8 भरकर बूथ लेवल ऑफिसर, डिस्ट्रिचट इलेचशन ऑफिसर, इलेचटोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर (ईआरओ) को दिया जा सकता है। उचहोंने कहा कि आमतौर पर ईआरओ एसडीएम होते हैं पर दूसरे ऑफिसर्स को भी ये जिचमेदारी दी जाती है। वोटर लिस्ट में नाम दर्ज करवाने के लिए भी फॉर्म 6 भरकर इचहीं ऑफिसर्स में से किसी के पास जमा करने को कहा।

इचहोंने किया contact

1. मेरा नाम इलेचटॉरल रोल से काट दिया गया है। मैंने अपना चार कदमा से सोनारी शिचट कर लिया है। वोटर लिस्ट में नाम कैसे दर्ज होगा?

-शेखर कुमार, सोनारी

2. मुझे अपनी वाइफ का नाम वोटर लिस्ट में दर्ज करवाना है। इसके लिए चया करना होगा?

-अमित कुमार सिंह, कदमा

3. मेरे चार के कई लोगों का वोटर कार्ड आ चुका है, लेकिन मेरा कार्ड अभी तक नहीं आया। इसके लिए चया करना होगा?

शिवनाथ सिंह, सोनारी

4. वोटर लिस्ट में मेरा नाम कई महीने पहले दर्ज हुआ था, लेकिन अभी तक वोटर कार्ड नहीं मिला? मैं चया करूं।

अंगद अग्रवाल, चवाला बस्ती

इनके अलावा और भी कई लोगो ने अपनी प्रॉचलचस को लेकर कॉचटैचट किया

चया है solution?

-इलेचटॉरल रोल में नाम दर्ज करवाने के लिए भरें फॉर्म 6.

-किसी तरह के करेचशन के लिए फॉर्म 8 भरें।

-ट्रांसपोजिशन के लिए लिए फॉर्म 8 ए।

-ओवरसीज इलेचटर का नाम इलेचटॉरल रोल में दर्ज करवाने के लिए फॉर्म 6 ए भरें।

-किसी नाम को हटाने या ऑचजेचशन के लिए फॉर्म 7 भरें

-इसके बाद फॉर्म को बूथ लेवल ऑफिसर, डिस्ट्रीचट इलेचशन ऑफिसर या इलेचटॉरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर के पास जमा करें।

-संबंधित बीएलओ का कॉचटैचट नंबर jharkhand.gov.in/ceo/ वेबसाइट से लिया जा सकता है।

-इलेचशन ऑफिस साकची डीसी ऑफिस के पास स्थित है।

इलेचटॉरल रोल में किसी तरह के करेचशन या नाम दर्ज करवाने के लिए संबंधित फॉर्म भरकर उसे बीएलओ, डीईओ, ईआरओ में से किसी एक पास जमा करें। अर्बन एरियाज में फैसिलिटेटर्स की सुविधा भी दी जा रही है। ये भ्0 रुपए चार्ज लेकर चार बैठे वोटर कार्ड बनाने का काम करेंगे। इचहें फोन से कांटेचट किया जा सकता है।

पीके जाजोरिया, चीफ इलेचटॉरल ऑफिसर, झारखंड

Posted By: Inextlive