आम नागरिक भी एम परिवहन ऐप पर दर्ज करा सकेगा शिकायत

24 घंटे में ई-चालान पहुंचेगा वाहन चालक के मोबाइल पर

Meerut. अब एक आम नागरिक भी टै्रफिक पुलिस का मददगार साबित होगा. वह अपने मोबाइल में परिवहन विभाग का एम ऐप डाउनलोड कर उस पर ट्रैफिक नियम तोड़ने संबंधी शिकायत दर्ज करा सकेगा. इस पर न सिर्फ चालान काटेगा, बल्कि जुर्माना भी वसूला जाएगा. इतना ही नहीं इसके लिए विभाग की तरफ से सहयोगकर्ता को बधाई संदेश भी भेजा जाएगा.

परिवहन विभाग ने अपने एम परिवहन ऐप में सिटीजन अफेंस रिपोर्ट विकल्प को जोड़ा है.

अगर कोई यातायात के नियम तोड़ रहा है तो फोटो के साथ डिटेल देकर उसकी शिकायत ऐप पर अपलोड कर सकते हैं.

शिकायत दर्ज होते ही ट्रैफिक पुलिस या प्रवर्तन दल को सूचना मिल जाएगी और उस पर तुरंत एक्शन लिया जाएगा.

डिटेल के आधार पर संबंधित वाहन मालिक के खिलाफ ई-चालान जेनरेट होगा, जो उसके पते पर भेजा जाएगा.

एम परिवहन ऐप में टै्रफिक संबंधी शिकायतों का विकल्प भी दिया जा रहा है. अभी इस सुविधा का ट्रायल चल रहा है, जिसे जल्द लागू किया जाएगा.

सीएन निगम, आरआई

Posted By: Lekhchand Singh