एक सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता को यह कहना खासा महंगा पड गया कि उन्‍हें कैमरा पसंद नहीं है। कैमरे से प्‍यार न होने के चलते उनका विश्‍व सुंदरी का ताज छीन लिया गया।


क्रिस्टीली केराइड ने 4 महीने पहले जीता था मिस यूनीवर्स का ताजवर्ष 2016 की मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए प्यूर्तोरिको की उम्मीदवार क्रिस्टीली केराइड को यह कहना खासा महंगा पड़ गया कि वह कैमरा पसंद नहीं करती है। जिसके बाद आयोजकों ने उनसे उनका ताज छिन लिया। केराइड ने चार माह पहले यह ताज जीता था लेकिन हाल ही में उन्होंने एक स्थानीय अखबार को साक्षात्कार दिया जिसमें उनके उपेक्षापूर्ण होने और यह कहने के लिए आलोचना की गई कि वह कैमरों से प्यार नहीं करतीं हैं। एक इंटरव्यू के दौरान कहा नहीं पसंद है कैमरा
क्रिस्टीली आगामी सौंदर्य प्रतियोगिता में अब प्यूर्तोरिको का प्रतिनिधित्व नहीं करेंगी। मिस यूनिवर्स प्यूर्तोरिको की राष्ट्रीय निदेशक डिजायरी लॉरी उस साक्षात्कार के दौरान मौजूद थीं। लॉरी ने कहा कि यह सुन कर उन्हें बेहद शर्मिन्दगी महसूस हुई। उन्होंने कहा कि आपको हमेशा अपना सबसे अच्छा चेहरा सामने रखना पड़ता है। यह कहा जाता है कि हमें कैमरों के सामने रहना है और हर तरह के सवालों के जवाब देने हैं। ताज छीन जाने के बाद क्रिस्टीली ने मांफी मांगते हुए कहा कि उनका मकसद किसी को आहत करने का नहीं था।

Posted By: Prabha Punj Mishra