पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए बिहार के दोनों जवानों के परिजनों को 11-11 लाख रुपये की अार्थिक मदद का एेलान किया है।

पटना (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए 40 जवानों में दो जवान बिहार के हैं। इस दाैरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शहीद दोनों जवानों रतन कुमार ठाकुर और संजय कुमार सिन्हा के परिजनों को 11-11 लाख रुपये की अार्थिक मदद की घोषणा की। वहीं जब दोनों जवानों के पार्थिव शरीर पटना हवाई अड्डे पर पहुंचे तो वहां पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद थे। इसके अलावा बड़ी संख्या में सुरक्षा बल व बिहार पुलिस के जवान भी वहां पर माैजूद रहे। इन लोगों ने अमर शहीद और भारत माता की जय के नारे लगाते हुए शहीदों को सलामी दी।

शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा
वहीं इस संबंध में एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। इसके बाद शहीदों का अंतिम संस्कार उनके संबंधित स्थान पर होगा। जम्मू-कश्मीर में 1989 में हुए आतंकवादी हमले के बाद ये सबसे भयानक आतंकी हमला था। एक आत्मघाती हमलावर ने गुरुवार को पुलवामा जिले में जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सीआरपीएफ की बस में विस्फोटकों से भरी अपनी एसयूवी से टक्कर मार दी थी। इससे एक भयानक विस्फोट हुआ और इसमें करीब 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हुए। इतने बड़े पुलवामा टेरर अटैक ने पूरे देश में सबको झकझोर कर रख दिया।

Pulwama Terror Attack को लेकर सोशल मीडिया पर न करें ऐसी पोस्ट, यूपी में युवक हुआ अरेस्ट

Pulwama Terror Attack: गृहमंत्री ने की सर्वदलीय बैठक, गुलाब नबी आजाद बोले टेरर के खात्मे में कांग्रेस सरकार के साथ

Posted By: Shweta Mishra