इंडियन प्रीमियर लीग के 9वेंऔर 10वें संस्करण में जिन दो नई टीमों के शामिल किए जाने की चर्चा थी वह तय हो गयी हैं। चेन्नई सुपर किंग और राजस्थान रॉयल्स पर दो साल का प्रतिबंध लगने के बाद अब उनके स्थान पर पुणे और राजकोट की टीमें खेलेंगी।

सबसे कम बोली लगाने वाला बना टीम का मालिक
आईपीएल की दोनों नयी फ्रेंचाइजी में पुणे की फ्रेंचाइजी संजीव गोयनका की न्यू राइजिंग कंपनी को मिली तो वहीं, राजकोट की फ्रेंचाइजी इंटेक्स मोबाइल के पाले में गई है। इनमें से गोयनका बीसीसीआई को हर साल 10 करोड़ रुपये देंगे जबकि इंटेक्स मोबाइल दो साल के करार के लिए 16 करोड़ रुपये देगा। इस बारे में बोर्ड सचिव अनुराग ठाकुर ने आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की बैठक के बाद पत्रकारों को बताया कि ये कंपनियां बीसीसीआई से पैसा लेंगी नहीं बल्कि बोर्ड को पैसा देंगी। दोनों टीमों को रिवर्स नीलामी प्रक्रिया के अनुसार बेचा गया जिसमें बेसप्राइज 40 करोड़ रुपये था और बोली लगाने वाले को उससे कम रकम की बोली लगानी थी।

बन गई नई टीमें

चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की जगह इंडियन प्रीमियर लीग के नये संस्करणों के लिए दो नई टीमों का ऐलान कर दिया गया है। बीसीसीआई ने इन दो टीमों की जगह पुणे और राजकोट को आईपीएल में शामिल किया गया है। ये दोनों टीमें 2017 तक आईपीएल का हिस्सा रहेंगी। पहली टीम पुणे जिसकी फ्रेंचाइजी संजीव गोयनका को मिली है जबकि दूसरी टीम राजकोट की फ्रेंचाइजी इंटेक्स मोबाइल्स के पास रहेगी। इस रेस में 21 कॉर्पोरेट कंपनियां शामिल थी। इनमें स्टार इंडिया, चेटीनाड सीमेंट, आरपीजी ग्रुप, विडियोकॉन, रोनी स्क्रूवाला, इंटेक्स टेक और साइकिल अगरबत्ती समेत कई बड़े बिजनेस समूह शामिल थे।
सीएसके और आरआर स्पॉट फिक्सिंग के चलते हुईं बाहर
आपकों बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपरकिंग्स को जस्टिस आरएम लोढ़ा ने स्पॉट फिक्सिंग मामले के चलते दो साल के लिए सस्पेंड कर दिया था। इन दोनों टीमों के खिलाडिय़ों की बोली 15 दिसंबर को लगाई जाएगी। इसके तहत महेन्द्र सिंह धोनी, अजिंक्य रहाणे, सुरेश रैना, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, ब्रेंडन मॅक्कुलम और फाफ डु प्लेसिस जैसे सितारों पर दांव लगाया जाएगा।

 

inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Molly Seth