जानकारी है कि बॉलीवुड के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई है। इसको लेकर बताया गया है कि इन दिनों फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' की शूटिंग के लिए संजय लीला भांसली और रणवीर सिंह पुणे 'रजवाड़ा के भोर इलाके' में इस फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग लोकेशन एक कोर्ट के पास रखी गई जो कि वकीलों को गवारा नहीं थी।

ऐसी है जानकारी
इसको लेकर वकीलों इसके खिलाफ विरोध की आवाज उठाई है। वकीलों ने जब विरोध किया तो संजय लीला भंसाली और रणवीर सिंह के बाउंसर्स ने उनका रास्ता रोक लिया। इसपर बवाल और बढ़ गया। गौरतलब है कि संजय लीला भंसाली की यह फिल्म इसी साल 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ प्रियंका चोपड़ा, दीपिका पादुकोण भी मुख्य किरदार में नजर आएंगी।
पहले भी फंसे चुके हैं रणवीर सिंह
यहां रणवीर सिंह की बात करें तो याद हो कि साल के शुरुआत में ही कुछ बॉलीवुड स्टार्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई थी। इसमें रणवीर सिंह का नाम सबसे ऊपर था। बता दें कि उनके खिलाफ पहले भी अश्लील और अभद्र शब्दों का इस्तेमाल करने पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। उस समय इनके अलावा करण जौहर, अर्जुन कपूर के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
तब मामला आया प्रकाश में
फिलहाल भोर का मामला उस समय प्रकाश में आया जब पुणे के एक वकील ने किसी काम से भोर पुलिस को अप्रोच किया। बता दें कि भोर पुलिस पुणे ग्रामीण पुलिस के अधिकार क्षेत्र में आती है। भोर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली और इस संबंध में उनके गैर संज्ञेय अपराध रजिस्टर में इस बात की सूचना भी दे दी।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma