ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने नीरज चोपड़ा के सम्मान में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के परिसर में एक स्टेडियम का नाम एथलीट के नाम पर किया जा रहा है।


पुणे (एएनआई)। पुणे में आर्मी स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट के परिसर में एक स्टेडियम का नाम गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा के नाम पर रखा जाएगा। पुणे कैंट में इस स्टेडियम का नाम अब 'नीरज चोपड़ा आर्मी स्पोर्ट्स स्टेडियम' कहलाया जाएगा। स्टेडियम का आधिकारिक नामकरण समारोह 23 अगस्त को होगा और इसे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। सिंह के साथ इस दौरे पर सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे और लेफ्टिनेंट गवर्नर जेएस नैन भी होंगे।

नीरज चोपड़ा का हुआ जबरदस्त सम्मान
अपने दौरे पर, राजनाथ सिंह अन्य सोलह ओलंपियनों को सुविधा प्रदान करेंगे और स्टेडियम का नामकरण समारोह करेंगे। वह सैनिकों को भी संबोधित करेंगे और उभरते खिलाड़ियों के साथ बातचीत करेंगे। ओलंपिक में नीरज के ऐतिहासिक गोल्डन थ्रो को विश्व एथलेटिक्स द्वारा टोक्यो ओलंपिक में एथलेटिक्स (ट्रैक एंड फील्ड) के 10 मैजिकल मोमेंट्स में से एक के रूप में लिस्टेड किया गया है। नीरज चोपड़ा की वापसी के बाद भारत सरकार, खेल मंत्रालय, भारतीय एथलेटिक महासंघ और भारतीय सेना द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari