आईपीएल में कल राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स और दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स के बीच मुकाबला हुआ। हालांकि इस दौरान हुई बारिश की वजह से मैच दो बार रोकना पड़ा। इतना ही नही इस मैच का फैसला भी डकवर्थ लुईस विधि से किया गया। जिसमें दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स को राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स से 19 रनों से हार का सामना करना पड़ा।


लुईस के अधार परकल हुए इस मुकाबले में बारिश का कहर छाया रहा। इस दौरान जब आठ ओवर और दो गेंद फेंकी गई थी उस समय पहली बार बारिश के कारण मैच रोकना पड़ा था। बाद में बारिश रुकने के बाद एक ओवर और चार गेंद फेंका गया। जिसमें अजिंक्य रहाणे और बेली ने 19 रन जोड़े। 11वें ओवर में फिर से बारिश शुरू हो गई और आखिर में मैच का फैसला डकवर्थ लुईस के अधार पर लेना पड़ा। पुणे ने एक विकेट के नुकसान पर 11 ओवर में 76 रन बना लिए थे। वहीं 122 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरपीएस की शुरुआत खराब रही। क्रिस मॉरिस ने उस्मान ख्वाजा (19) को अय्यर के हाथों कैच करा दिया।आरपीएस की शुरुआत
इससे पहले अशोक डिंडा और एडम जाम्पा (तीन-तीन विकेट) की धारदार गेंदबाजी के आगे दिल्ली डेयरडेविल्स के बल्लेबाजों ने घुटने टेकते हुए आईपीएल-9 में मंगलवार को आरपीएस के सामने 122 रन का आसान लक्ष्य रखा है। दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 121 रन बनाए। क्रिस मॉरिस 38 और नाथन कोल्टर नाइल 2 रन बनाकर नाबाद रहे। करुण नायर ने सर्वाधिक 41 रन बनाए। आरपीएस के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।


डेयरडेविल्स को झटका डिंडा ने क्विंटन डी कॉक (2) को एलबीडब्ल्यू करके डेयरडेविल्स को पहला झटका दिया। इसके बाद डिंडा ने श्रेयस अय्यर (8) को ख्वाजा के हाथों झिलवा दिया।इसके बाद एडम जाम्पा ने संजू सैमसन (10) को फिरकी में उलझाकर स्टम्पिंग करा दिया। फिर जाम्पा ने रिषभ पंत (4) को परेरा के हाथों कैच कराकर दिल्ली को बैकफुट पर धकेल दिया। एक छोर पर टिके करुण नायर (41) जाम्पा के तीसरे शिकार बने। जेपी डुमिनी (14) को डिंडा ने इरफान पठान के हाथों कैच कराया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Shweta Mishra