भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पुणे में खेले गए पहले टेस्‍ट में कोहली एंड टीम को 333 रनों से करारी हार झेलनी पड़ी। कंगारू गेंदबाज स्‍टीवन ओ कीफ ने जादुई गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्‍लेबाजों को टिकने नहीं दिया। पिछली चार सीरीज से लगातार जीतते आए कोहली की लगातार 19 टेस्‍ट जीत के बाद पहली हार है। आइए जानें इस मैच में और कौन-कौन से बने रिकॉर्ड....


विकेट पतझड़ का बनाया रिकॉर्डभारतीय टीम ने इस मैच में अपनी खराब पारी खेली। भारत ने पहली पारी में 11 रनों पर अपने अंतिम सात विकेट गंवाए। इससे पहले भारत ने 1989-90 में क्राइस्टचर्च में खेले गए टेस्ट मैच में 18 रनों पर अपने अंतिम सात विकेट गंवाए थे। घर में पहली बार टेस्ट में जीरोटीम के कप्तान कोहली इस मैच की पहली पारी में खाता भी नहीं खोल पाए। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में तीनों फॉरमेट में वह 104 पारियों के बाद शून्य पर आउट हुए। वह पांचवीं बार शून्य पर आउट हुए हैं। इससे पहले वह 2014 में कार्डिफ में खेले गए एकदिवसीय मैच में शून्य पर पवेलियन लौटे थे। घर में वह पहली बार टेस्ट मैच में शून्य पर लौटे। 10 साल बाद सबसे बड़ी हार


10 साल बाद भारत की ये सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 2007 में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 337 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। मेलबर्न में खेले गए मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 337 रनों से हराया था।

Ind vs Aus टेस्ट के दौरान पहली बार 1 गेंद पर 2 बल्लेबाज लौटे पवेलियन

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari