मोदी सरकार ने गोडसे का महिमामंडन करने वालों से दूरी ना ली है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि महात्‍मा गांधी के हत्‍यारे की पूजा करने वालों के खिलाफ राज्‍य सरकारों को सख्‍त कदम उठाने चाहिए।

राज्य सरकार नहीं है बंधन में
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि, राज्य सरकारों को महात्मा गांधी के हत्यारे को सम्मान देने वाले कार्यक्रमों का आयोजन करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। राजनाथ ने आगे कहा कि, केंद्र सरकार ऐसे तत्वों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकारों को कभी नहीं रोकेगा। आखिर कोई कैसे कोई नाथूराम गोडसे की पूजा कर सकता है। आपको बता दें कि बीजेपी सांसद साक्षी महाराज द्वारा नाथूराम गोडसे को राष्ट्रवादी करार देने और हिंदू महासभा की ओर से गोडसे का मंदिर बनाए जाने के संबंध में विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा था।
कठेरिया को क्लीन चिट
राजनाथ सिंह सदन में केंद्रीय मंत्री आरएस कठेरिया पर लगे भड़काऊ बयान देने के आरोप पर हो रही बहस के दौरान अपनी बात रख रहे थे। राजनाथ ने कठेरिया के बयान में कुछ भी गलत नहीं पाया और उसे क्लिनचिट दे दी। कठेरिया पर आरोप है कि उन्होंने आगरा में एक वीएचपी कार्यकर्ता की शोकसभा में एक समुदाय के खिलाफ भड़काऊ भाषण दिया था। राजनाथ ने कहा कि कठेरिया के भाषण की सीडी मैंने देखी है, उसमें कहीं भी किसी समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक नहीं बोला गया है।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari