पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी बृहस्पतिवार को लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में धमाके के घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। लुधियाना कोर्ट काॅम्पलेक्स में हुए धमाके में कुछ पांच लोगों के घायल होने और एक व्यक्ति के मौत की खबर है।


लुधियाना (एएनआई)। घायलों से मिलने के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने बताया कि कोर्ट परिसर में हुए धमाके में कुछ पांच लोग जख्मी हुए हैं और एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना की जांच जारी है। कुछ लोग पंजाब को डिस्टर्ब करना चाहते हैं। सरकार अलर्ट है।घटनास्थल पर पहुंचे मुख्यमंत्रीइससे पहले मुख्यमंत्री ने कहा था कि कुछ देश विरोधी तत्व नजदीक आ रहे पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले राज्य की शांति और सौहार्द्र के माहौल को बिगाड़ना चाहते हैं। ऐसे लोगों की नापाक कोशिश को सरकार कामयाब नहीं होने देगी। मुख्यमंत्री चन्नी ने कहा कि अचानक उन्हें लुधियाना कोर्ट में धमाके की सूचना मिली थी।दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
मुख्यमंत्री चन्नी ने बताया कि जैसे ही उन्हें लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में बम धमाके की सूचना दी गई वे तुरंत मौके पर पहुंच गए। उन्होंने राज्य के लोगों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों को किसी भी कीमत पर नहीं छोड़ा जाएगा। चन्नी ने ट्वीट किया कि जो भी राज्य में शांति और सौहार्द्र का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा।रिकाॅर्ड रूम के पास धमाका


लुधियाना पुलिस कमीशनर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि धमाके की जांच के लिए नेशनल सिक्याेरिटी गार्ड की एक टीम भी बुलाई गई है। बाॅम्ब डिस्पोजल स्वायड घटना स्थल पर पहुंच चुकी थी। पुलिस ने कोर्ट परिसर की तलाशी का काम शुरू कर दिया था। बृहस्पतिवार को लुधियाना जिला न्यायालय परिसर में दूसरी मंजिल पर स्थित रिकाॅर्ड रूम के नजदीक एक धमाके की आवाज सुनी गई थी।

Posted By: Satyendra Kumar Singh