पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर रैली करने के आरोप में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 83 लोगों को मुआवजे के रूप में 2 लाख रुपये देने की घोषणा की।


चंडीगढ़ (एएनआई)। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने तीन काले कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान विरोध का समर्थन करने के लिए उनकी सरकार के रुख को स्पष्ट किया है। उन्होंने कहा कि हमने 26 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर रैली करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए 83 लोगों को 2 लाख रुपये का मुआवजा देने का फैसला किया है। बीती 26 जनवरी को, प्रदर्शनकारियों ने नई दिल्ली में प्रवेश करने के लिए बैरिकेड्स तोड़ दिए और किसानों द्वारा आयोजित 'ट्रैक्टर रैली' के विरोध के दौरान राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में पुलिस से भिड़ गए।लाल किले में भी प्रवेश किया था
प्रदर्शनकारियों ने प्रतिष्ठित स्मारक लाल किले में भी प्रवेश किया था और इसकी प्राचीर से अपने झंडे फहराए थे। बता दें कि किसानों का यह कार्यक्रम संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) द्वारा आयोजित किया गया था जो पिछले साल नवंबर से आंदोलन की अगुवाई कर रहा है। बतादें कि देश की राजधानी दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर नवंबर से किसान उपज व्‍यापार एवं वाणिज्‍य (संवर्धन एवं सुविधा) विधेयक, 2020 , किसानों (सशक्तिकरण एवं संरक्षण) का मूल्‍य आश्‍वासन अनुबंध एवं कृषि सेवाएं विधेयक, 2020 और आवश्‍यक वस्‍तु (संशोधन) विधेयक, 2020 का लगातार विरोध हो रहा है।

Posted By: Shweta Mishra