पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने कुमार विश्वास और भाजपा के तजिंदर बग्गा के खिलाफ प्राथमिकी रद कर दी है। कांग्रेस पार्टी ने हाईकोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है।


चंडीगढ़ (एएनआई)। पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने बुधवार को भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा और आम आदमी पार्टी (आप) के पूर्व नेता कुमार विश्वास के खिलाफ दर्ज दो अलग-अलग प्राथमिकियों को रद कर दिया है। रूपनगर पुलिस ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ विश्वास के कथित भड़काऊ बयानों को लेकर पंजाब में मामला दर्ज किया था और बग्गा पर अप्रैल में मोहाली में भड़काऊ बयान देने, दुश्मनी को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था।जाहिर तौर पर राजनीति से प्रेरित है मामलाकुमार विश्वास की याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि उनके खिलाफ पंजाब के रूपनगर में दर्ज केस को रद्द किया जाए। कुमार विश्वास ने अपनी याचिका में कहा था कि उनके खिलाफ दर्ज मामला कानून की प्रक्रिया का सरासर दुरुपयोग है और जाहिर तौर पर राजनीति से प्रेरित है।
कांग्रेस पार्टी ने किया फैसले का स्वागतवहीं पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष एएसआर वारिंग ने कहा कि पार्टी पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट द्वारा कुमार विश्वास और तजिंदर पाल सिंह बग्गा के खिलाफ प्राथमिकी रद्द करने का स्वागत करती है। आप सरकार ने पंजाब कांग्रेस नेताओं के खिलाफ भी इसी तरह की प्रतिशोध की प्राथमिकी दर्ज की है। वे मामले भी अदालत में फ्लैट हो जाएंगे।

Posted By: Shweta Mishra