पंजाब में शिरोमणि अकाली दल शिअद भाजपा गठबंधन को स्‍पष्‍ट बहुमत मिल गया है और सूबे की सत्‍ता में इस गठबंधन की दोबारा वापसी हो गई है. गठबंधन ने 117 विधानसभा सीटों में से 62 पर जीत दर्ज की.


पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल लाम्बी सीट पर अपना कब्जा जमाए रखने में कामयाब रहे. उन्होंने कांग्रेस के अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं अपने चचेरे भाई महेश इंदर सिंह बादल को 24 हजार 739 मतों से हराया. पंजाब के उप मुख्यमंत्री एवं रोमणि अकाली दल अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल जलालाबाद सीट से 50 हजार 289 मतों के अंतराल से जीत गए हैं. पांच साल बाद सत्ता में वापसी की उम्मीद लगाए बैठी कांग्रेस को मायूसी ही हाथ लगती नजर आ रही है. पार्टी को अब तक 37 सीटें मिली हैं जबकि 11 अन्य पर वह आगे चल रही है. 


जीतने वाले जाने माने चेहरों में अमृतसर पूर्वी से नवजोत कौर, राज्य कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह (पटियाला), एसजीपीसी पूर्व प्रमुख जागीर कौर, ओलंपकि चैम्पियन परगट सिंह और पंजाब भाजपा के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा शामिल हैं. हारने वाले जाने माने चेहरों में अमरिंदर के बेटे रनिंदर सिंह (समाना) एएसएडी मंत्री उपिंदरजीत सिंह सेखवान, टी सूद :भाजपा: और पंजाब विधानसभा के उपाध्यक्ष सतपाल गोसाईं :भाजपा: शामिल हैं. 

कांग्रेस उम्मीदवार जीत मोहिंदर सिहं सिद्धू तलवंडी साबो सीट बचाने में कामयाब रहे हैं. उन्होंने एसएडी के अमरजीत सिंह सिद्धू को 8524 मतों के अंतर से हराया. अन्य कांग्रेस विजेता ओमप्राकश सोनी (अमृतसर मध्य), हरदयाल सिंह (राजपुरा) तथा साधू सिंह (नाभा) शामिल हैं. अकाली दल के नंदलाल ने बालाचौर सीट पर कब्जा बरकरार रख बसपा के शिवराम सिंह को 14 हजार 857 मतों के अंतर से चुनौती दी.

Posted By: Kushal Mishra