09

आनलाइन सट्टेबाजी करते गिरफ्तार

3.86

लाख रुपए सट्टेबाजों के कब्जे से बरामद

20

मोबाइल हैंडसेट पुलिस ने कब्जे में लिये

02

बाइकें पुलिस ने की जब्त

सट्टे में जीते हुए पैसों का बंटवारा करते समय चढ़े पुलिस के हत्थे

कई वर्षो से आईपीएल मैचों पर लगा रहे थे ऑनलाइन दांव

PRAYAGRAJ: आईपीएल मैचों पर सट्टेबाजी अब भी जारी है. चेंज सिर्फ इतना है कि सट्टेबाजी आनलाइन शिफ्ट हो गयी है. हर गेंद पर सट्टा लगाया जा रहा है और लाखों के वारे न्यारे हो रहे हैं. दैनिक जागरण आई नेक्स्ट ने एक अप्रैल को ही इस पर स्टोरी की थी. बुधवार को प्रयागराज पुलिस ने भी इस पर मुहर लगा दी. पुलिस ने लानलाइन सट्टा लगाने वाले नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से करीब चार लाख रुपये के साथ डेढ़ दर्जन से अधिक हैंड सेट बरामद किये गये हैं. इन सट्टेबाजों ने मीडिया और पुलिस के सामने पूरी कहानी बयां की कि कैसे चल रहा है पूरा बिजनेस.

इस तरह आए चंगुल में

चुनाव के मद्देनजर पुलिस इन दिनों काफी चौकन्ना है. मंगलवार सुबह एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव, एसपी क्राइम आशुतोष मिश्रा, इटेलीजेंस विंग/सर्विलांस प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह एक वांछित की तलाश में अतरसुइया एरिया में थे. एसएसपी रमित शर्मा ने बताया कि इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि कुछ लोग मीरापुर स्थित मिश्रा जी प्लाट में मौजूद हैं. वे रात में हुए आईपीएल मैच में ऑनलाइन लगाए गए सट्टे में जीती गई रकम का बंटवारा कर रहे हैं. खबर मिलते ही अधिकारियों ने अतरसुइया प्रभारी निरीक्षक जयचंद्र कुमार शर्मा को टीम के साथ मौके पर भेज दिया.

रातों रात अमीर बनने का सपना

मौके पर टीम के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक को देखते ही सभी भागने लगे. सिपाहियों ने दौड़ा कर नौ लोगों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपना नाम अंकित जायसवाल पुत्र अनिल जायसवाल, नितिन साहू पुत्र बसंतलाल साहू, मोनू साहू पुत्र मूल नारायण साहू व विवेक साहू पुत्र स्व. बसंतलाल साहू निवासीगण पुराना कटरा कर्नलगंज और नवनीत राय पुत्र स्व. परमात्मा सरन राय निवासी मीरापुर सब्जीमण्डी अतरसुइया, सिंटू केशरवानी पुत्र लालजी केशरवानी निवासी कटघर थाना मुट्ठीगंज, सचिन अग्रहरि पुत्र अशोक कुमार निवासी मुट्ठीगंज, कौशल सोनी पुत्र राजबहादुर सोनी निवासी ऊंचामण्डी चौकी हटिया मुट्ठीगंज एवं आयुष गुप्ता पुत्र स्व. सुरेशचंद्र गुप्ता निवासी मुट्ठीगंज बताया. सभी ने आईपीएल पर सट्टा खेलने का अपना गुनाह कबूल किया. पुलिस को इनके पास से 3 लाख 86 हजार 200, दो बाइक, 20 मोबाइल, एक पॉवर बैंक मिला है.

बाक्स

इस तरह लगाते थे सट्टा

आईपीएल क्रिकेट मैच को वे टीवी और लैपटॉप पर देखते थे

पकड़े गए लोग मोबाइल पर ऑनलाइन हमेशा बने रहते थे

ऑनलाइन ही सट्टे का परिणाम भी जारी किया करते थे

टीवी व लैपटॉप पर बैठा व्यक्ति हर पल की अपडेट देता था

सभी मोबाइल पर अपना-अपना दांव तुरंत देख लेते थे

मैच के अपडेट के हिसाब से ही रेट फिक्स किया करते थे

सट्टेबाजी क्राइम है. पुलिस सट्टा खेलने वालों को छोड़ेगी नहीं. नौ लोग गिरफ्तार हुए हैं. सभी को जेल भेजा जा रहा है. आगे भी मैचेज हैं. पुलिस सट्टा खेलने वालों पर नजर रखेगी.

रमित शर्मा, एसएसपी, प्रयागराज

Posted By: Vijay Pandey