श्याम रामसे ने हाॅरर मूवीज के जरिए बाॅलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई थी। निमोनिया बीमारी की वजह से वो बुधवार को सुबह 5 बचे 67 साल की उम्र में चल बसे...


कानपुर (फीचर डेस्क)। सालों तक अपनी हॉरर मूवीज के जरिए ऑडियंस को डराते हुए एंटरटेन करने वाले रामसे ब्रदर्स के सात भाई-बहनों में से एक फिल्ममेकर श्याम रामसे का वेडनेसडे की सुबह मुंबई में निधन हो गया, वह 67 साल के थे। उनके भाई अमित रामसे ने यह खबर मीडिया से शेयर करते हुए बताया कि वह निमोनिया की वजह से बीमार चल रहे थे। एक अवाॅर्ड फंक्शन में जब फैंस कैट को समझ बैठे प्रियंका, जानें फिर क्या हुआइन मूवीज का किया है डायरेक्शन
बुधवार सुबह करीब 5 बजे उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली। 1970 के दशक में रामसे ब्रदर्स ने कम बजट वाली अपनी हॉरर जॉनर की मूवीज के जरिए अपनी पहचान बनाई थी। श्याम ने अंधेरा, पुराना मंदिर, पुरानी हवेली, कोई है जैसी कई मूवीज का डायरेक्शन किया था। वह अपने भाई तुलसी के साथ मिलकर टीवी पर हॉरर सीरीज भी लाए थे, जो काफी हिट साबित हुई थी। पिछले साल दिसंबर में तुलसी का भी निधन हो गया था।features@inext.co.inKGF 2 का विलेन बनेंगे संजू बाबा, बोले 'कांचा चीना' से ज्यादा खतरनाक होगा 'अधीरा'

Posted By: Vandana Sharma