टीवी और फिल्म स्टार दोनों रहीं पूर्वी जोशी ने बताया कि लाॅकडाउन और कोरोना की वजह से किस तरह इंडस्ट्री पर असर पड़ रहा है।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। कोरोना वायरस की वजह से कई छोटे- बड़े बजट की फिल्मों की शूटिंग रोक दी गई है या जो बन गई हैं उन्हें थेयेटर की बजाय डिजिटल प्लेफार्म्स पर रिलीज किया जा रहा है। एक्ट्रेस पूर्वी जोशी जो मेट्रो पार्क के क्वाॅरंटीन स्पेशनल एडिशन में काम कर चुकी हैं, उन्हें लगता है कि इंडस्ट्री को बहुत नुकसान हो रहा है पर फिर भी वो पाॅजिटिव ही सोच रही हैं। लोग बहुत ज्यादा चिंता करने लगे हैं पर प्रोफेशनल लोगों के लिए ये अपाॅर्च्युनिटी है कि किस तरह से लोग इसे टेक्नीकली इस्तेमाल कर सकते हैं।

बोलीं फिल्मों पर हो रहा बुरा असर

पूर्वी ने अपने इंटरव्यू में आगे कहा, 'ये इंडस्ट्री को बहुत अफेक्ट कर रहा है। आपको वर्चुअल मीटिंग्स करने पड़ रही हैं। आप एक बंद कमरे में नहीं रह सकते हैं, वीडियो काॅनफ्रेंस लोगों के बीच पाॅपुलर हो गई है। आने वाली फिल्मों का सेट काफी बड़ा होगा और उसमें कई सारे लोग होंगे। बस कुछ गाइडलाइन्स ही फाॅलो करनी होंगी। देश दुनिया में इस वक्त महामारी ही फैली हुई है। इससे इंडस्ट्री पर भी असर हो रहा है। कुछ लोगों पर पाॅजिटिव तो कुछ पर नेगेटिव असर हो रहा।' बता दें कि पूर्वी ने बड़ी और छोटी स्क्रीन दोनों पर ही अभिनय किया है।

टीवी और फिल्मों में किया है काम

उन्होंने सीरीयल दिशाएं में अभिनय किया है। वो काॅमेडी सर्कस में भी दिखाई पड़ी हैं। उन्होंने बताया कि इन दिनों सिर्फ फिल्में ही नहीं बल्कि टीवी सीरीयल्स भी ओटीटी पर शिफ्ट हो गए हैं। मैं एक एक्ट्से हूं और इंटरटेनर हूं। पूर्वी बोलीं, 'जब मैं टीवी में काम करती थी तो मुझे किसी चीज की कोई परवाह नहीं थी। मैं सेम टाइम पर फिल्में भी करती थी और फिर अब ओटीटी पर भी काम कर रही हूं। इससे ये पता चलता है कि मेरे लिए क्या ज्यादा जरूरी है।'

Posted By: Vandana Sharma