संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस के पैसेंजर को पैंट्रीकार स्टाफ ने दी धमकी

पैसेंजर ने ट्वीट कर रेल मंत्री से की शिकायत

PRAYAGRAJ: रेल मंत्री पीयूष गोयल कहते हैं कि ट्रेन में सफर के दौरान बिल न देने पर पैंट्रीकार स्टाफ को पेमेंट न करें। रेट चार्ट जरूर मांगें। वहीं पैंट्रीकार स्टाफ की स्थिति यह है कि रेट चार्ट मांगने पर ट्रेन से बाहर फेंकने की धमकी दे रहे हैं।

नई दिल्ली से पटना जा रही 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस में सफर कर रहे धीरज कुमार झा के साथ कुछ इसी तरह की घटना घटी। जनरल कोच में सफर कर रहे धीरज कुमार झा ने पैंट्रीकार स्टाफ से खाने का बिल मांगा और रेट चार्ज दिखाने को कहा तो स्टॉफ ने उन्हें धमकी दी। कहा कि कुछ नहीं दूंगा। ट्रेन से बाहर फेंक दूंगा। पेंट्री कार स्टॉफ की धमकी से परेशान धीरज कुमार झा ने रेल मंत्री और डीआरएम इलाहाबाद को ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। इस पर जवाब देते हुए डीआरएम इलाहाबाद ने आरपीएफ इलाहाबाद को घटना से अवगत करा दिया है।

Posted By: Inextlive