GORAKHPUR : गार्ड का संरक्षा बॉक्स टाइमली न चढ़ने से पूर्वाचल एक्सप्रेस बेवजह 40 मिनट लेट हो गई। गुस्साए पैसेंजर्स ने प्लेटफार्म नंबर 9 पर जमकर हंगामा किया।

मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर से कोलकाता जाने वाली 15052 पूर्वाचल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय सुबह 10.10 बजे जाने के लिए तैयार थी। ट्रेन का स्टार्टर सिग्नल भी हो गया, लेकिन गार्ड ने हरी झंडी नहीं दिखाई। जब 10 मिनट तक ट्रेन आगे नहीं बढ़ी तो पैसेंजर्स परेशान हो उठे। दर्जनों पैसेंजर्स बोगियों से नीचे उतर गए। पूछने पर पता चला कि गार्ड का संरक्षा बॉक्स ही नहीं चढ़ा है। यात्रियों ने गार्ड से बात की तो उन्होंने बताया कि पोर्टर का कहना है कि उसके पास ठेला ही नहीं है, ऐसे में बाक्स समय से नहीं चढ़ा पाया है। इसके बाद तो यात्रियों के सब्र का बांध टूट गया और वे वहीं रेलवे के विरोध में प्रदर्शन करने लगे। करीब 40 मिनट के इंतजार और गार्ड के समझाने के बाद पोर्टर ने बाक्स चढ़ाया। 10.50 पर ट्रेन आगे बढ़ी तो यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Posted By: Inextlive