- गुरुवार को खोली जानी है एक्सप्रेस वे की फाइनेंशियल बिड

- मुख्यमंत्री ने की पूर्वाचल एक्सप्रेस के कार्यो की प्रगति की समीक्षा

- रिलांयस समेत कई कंपनियों ने एक्सप्रेस वे बनाने में दिखाई रुचि

LUCKNOW :

लखनऊ से गाजीपुर तक बनने वाले पूर्वाचल एक्सप्रेस का निर्माण किन कंपनियों द्वारा किया जाएगा, इसका फैसला गुरुवार को एक्सप्रेस वे की फाइनेंशियल बिड खुलने के साथ हो जाएगा। ध्यान रहे कि पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के निर्माण के लिए रिलांयस समेत देश की कई नामचीन कंपनियों ने रुचि दर्शाई है। वहीं दूसरी ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को एक्सप्रेस वे के निर्माण को लेकर की जा रही कार्यवाहियों की समीक्षा की और पूरी गुणवत्ता के साथ एक्सप्रेस वे का निर्माण करने के लिए यूपीडा के अधिकारियों को अहम दिशा-निर्देश दिए। मालूम हो कि एक्सप्रेस वे को अयोध्या और वाराणसी से जोड़ने का मुख्यमंत्री ने सुझाव भी दिया था।

12 कंपनियों ने दिखाई रुचि

मालूम हो कि एक्प्रसेस वे बनाने में 80 से ज्यादा कंपनियों ने रुचि दिखाई है जिनमें मुख्य रूप से एफकॉन इंफ्रास्ट्रक्चर, पीएनसी इंफ्रास्ट्रक्चर, रिलायंस, एप्को इंफ्राटेक, अशोका बिल्डकॉन, बीएससीपीएल, गायत्री प्रॉजेक्ट्स, केएनआर कंस्ट्रक्शंस, एलएंडटी, एनसीसी लिमिटेड, ओरिएंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग और सद्भाव इंजीनियरिंग आदि हैं। इन कंपनियों ने एक्सप्रेस वे के सभी आठ पैकेज का काम लेने में रुचि दर्शाई है। यूपीडा के सूत्रों की मानें तो आगामी 15 अप्रैल तक एक्सप्रेस वे के सभी पैकेज चयनित कंपनियों को अवार्ड कर दिए जाएंगे। वहीं दूसरी ओर एक्सप्रेस वे के निर्माण की मॉनिटरिंग के लिए यूपीडा एक कंपनी भी तैनात करने जा रही है। इसके लिए कंपनियों से टेंडर आमंत्रित किए गये थे जिन्हें गुरुवार को खोला जाना है। ध्यान रहे कि पूर्वाचल एक्सप्रेस वे के लिए राज्य सरकार अब तक 90 फीसद भूमि का अधिग्रहण कर चुकी है। राज्य सरकार ने वर्तमान बजट में एक्सप्रेस वे के लिए एक हजार करोड़ की व्यवस्था भी की है।

फैक्ट फाइल

- 340 किमी लंबा होगा पूर्वाचल एक्सप्रेस वे

- 08 पैकेज में होगा एक्सप्रेस वे का निर्माण

- 12 हजार करोड़ रुपये लागत आने का है अनुमान

- 06 हजार करोड़ रुपये खर्च हुए जमीन खरीद में

- 413 गांवों की जमीन खरीदी गयी एक्सप्रेस वे के लिए

- 90.30 फीसद जमीन को खरीद चुकी है राज्य सरकार

इन जिलों से होकर गुजरेगा एक्सप्रेस वे

लखनऊ, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, फैजाबाद, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, मऊ, गाजीपुर

Posted By: Inextlive