चन्द्र शेखर आजाद पार्क में दो दिवसीय पुष्प एवं शाक-सब्जी प्रदर्शनी का समापन

ALLAHABAD: चन्द्र शेखर आजाद पार्क में चल रहे दो दिवसीय मंडलीय पुष्प एवं शाक सब्जी प्रदर्शनी बुधवार को समापन हो गया। इस अवसर पर शहर के लोगों ने पुष्प प्रदर्शनी का जमकर लुत्फ उठाया। प्रदर्शनी के दौरान एक से बढ़कर एक फूलों की वैरायटी ने लोगों के चेहरों पर अनोखी मुस्कान बिखेर दी। अलग-अलग वैरायटी के फूलों की खूबसूरत देखते बन रही थी। बुधवार को आयोजित समापन समारोह के दौरान अलग-अलग कैटेगरी में लोगों को पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास ने प्रदर्शनी में आयोजित प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया।

अब्दुल कादिल बने विजेता

प्रदर्शनी के दौरान प्रभारी मोती लाल उद्यान ईकाई को सम्पूर्ण मंडलीय पुष्प प्रदर्शनी में सर्वश्रेष्ठ प्रथम विजेता चुना गया। इसके साथ ही दूसरे स्थान पर हेस्टिंग रोड के रहने वाले भानुचन्द्र गोस्वामी का चयन किया गया। तीसरे स्थान पर खुशहाल पर्वत की रहने वाली खुशबू टंडन का चयन किया गया। इस मौके पर चीफ गेस्ट अपर नगर आयुक्त ऋतु सुहास ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह पार्क व शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए प्रयास करें। जिससे संगम नगरी की शोभा को और अधिक बढ़ाया जा सके। आखिर में राजकीय उद्यान के अधीक्षक उमेश चन्द्र उत्तम ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Posted By: Inextlive