- आई स्टिंग

स्टांप वेंडर ने एक्स्ट्रा मनी पर लिया 500 व एक हजार का नोट

ALLAHABAD: केंद्र सरकार ने आरबीआई के साथ मिलकर 500 और एक हजार रुपये के नोट पर प्रतिबंध क्या लगाया, ट्रेजरी और कोषागार ने भी 500 व एक हजार रुपये के नोट लेने से इनकार कर दिया। इसकी वजह से स्टाम्प विक्रेताओं ने भी 100, 50 को छोड़ बड़े नोट के स्टांप की बिक्री नहीं की। लेकिन कुछ स्टाम्प विक्रेता ऐसे भी रहे, जो मौके पर चौका मारने से पीछे नहीं रहे। वे पांच सौ और एक हजार रुपये के नोट लेने को तैयार थे लेकिन 500 के स्टाम्प के बदले 600 से 700 रुपये मांग रहे थे। बुधवार को आईनेक्स्ट ने किया स्टिंग तो सामने आई हकीकत।

रजिस्ट्री ऑफिस के बाहर खेल

रजिस्ट्री कार्यालय में कस्टमर बन कर पहुंचे आईनेक्स्ट रिपोर्टर के सामने आया ब्लेकमेलिंग का खेल

रिपोटर- स्टाम्प विक्रेता से। भाई साहब स्टाम्प है क्या? मिल जाएगा?

स्टाम्प विक्रेता- कितने वाला चाहिए? 10, 100-50 का मिल जाएगा, बड़े नोट का नहीं मिलेगा।

रिपोर्टर- मुझे तो 500 वाले चाहिए? वो भी एक नहीं बल्कि चार।

स्टाम्प विक्रेता- मिल जाएगा, लेकिन 100-100 रुपये के नोट या फिर फुटकर ही देने होंगे।

रिपोर्टर- मेरे पास तो केवल 500 व एक हजार के नोट हैं।

स्टाम्प विक्रेता- तो फिर नहीं मिलेगा?

रिपोर्टर- तो फिर मैं जाऊं, मुझे स्टाम्प नहीं मिलेगा।

स्टाम्प विक्रेता- कुछ देर सोचने के बाद- अच्छा रुक जाओ। 500 रुपये ले लूंगा, लेकिन कुछ ज्यादा लगेगा।

रिपोर्टर- मतलब?

स्टाम्प विक्रेता- 500-500 के चार स्टाम्प 2500 रुपये में दूंगा। 500 रुपये एक्स्ट्रा दो तो स्टाम्प दूंगा।

मजबूरी में ढीली की जेब

इसी हालात से बुधवार को लोगों को गुजरना पड़ा। जमीन की रजिस्ट्री नहीं बल्कि अन्य किसी महत्वपूर्ण काम के लिए 500 या फिर एक हजार रुपये के एक-दो स्टाम्प लेने वालों ने अधिक धन देकर मजबूरी में स्टाम्प लिए।

Posted By: Inextlive