स्टार बैटमिंटन प्लेयर पीवी सिंधू ने मकाऊ ओपन ग्रां प्रि गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट के फाइनल में कोरिया की किम ह्यो को हराकर लगातार दूसरी बार ये ट्रॉफी जीत ली है. 19 साल की इस हैदराबादी शटलर ने इस साल इंडियन बैडमिंटन को कई मेमोरेबल मोमेंटस दिये. वे वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांटिन्यूअसली दो बार ब्रांज मैडल जीतने वाली फर्स्ट इंडियन प्लेयर बनीं. इसके अलावा उन्होंने ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में ब्रांज मैडल जीता.


इंडिया की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने मकाऊ ओपन ग्रां प्रि गोल्ड बैडमिंटन टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखते हुए कोरिया की किम ह्यो मिन को हराकर कांटीन्यूअसली सेकेंड टाइम टाइटिल अपने नाम किया. इस सीजन में सिंधू का यह फर्स्ट टाइटिल है, जबकि करियर का थर्ड ग्रां प्रि टाइटिल है. इससे पहले उन्होंने 2013 में मलेशियाई ग्रां प्रि टाइटिल जीता था.   वर्ल्ड  की 11th नंबर की प्ले यर सिंधू ने संडे को खेले गए वोमेन सिंगल्स के फाइनल में मिन को 45 मिनट चले मैच में 21-12, 21-17 से डिफीट दी. हालांकि सिंधू को कोरियाई खिलाड़ी के अगेंस्ट काफी स्ट्रेगल करना पड़ा. सेमीफाइनल में सेवेंथ रैंकिंग की चाइनीज प्लेयर यू सुन को हराने वाली मिन ने पहले गेम में तेज स्टार्ट लिया और 3-0 की लीड ले ली. हालांकि सिंधू ने अपने एक्सपीयरेंस के चलते जल्द ही स्कोर 11-8 कर दिया, जिसके बाद इस इंडियन प्लेयर ने इजीली गेम अपने नाम कर लिया.  
सेकंड गेम में कोरियाई प्लेसयर ने कुछ जोरदार शॉट लगाए और सिंधू को बेसलाइन जज करने में  मिस्टेक करने का खामियाजा उठाना पड़ा, जिससे मिन ने 11-8 की लीड हासिल कर ली. इसके बाद सिंधू ने लगातार पांच प्वाइंट गेन करके 13-11 की लीड ली, लेकिन मिन ने एक बार फिर से शानदार गेम के साथ स्कोर को 17-13 कर लिया. लेकिन इसके बाद सिंधू ने लगातार प्वाइंट गेन करके गेम और मैच अपने नाम किया. नॉन रैंकिंग प्लेयर मिन और सिंधू के बीच यह अब तक का फर्स्ट मैच था. इससे पहले सिंधू जनवरी में सैयद मोदी ग्रां प्रि गोल्फ के फाइनल में पहुंची थीं, जहां उन्हें इंडिया की ही साइना नेहवाल से हार फेस करनी पड़ी थी. नेशनल कोच पुलेला गोपीचंद ने सिंधू की जीत को एप्रिशिएट करते हुए कहा कि ये सिंधू के लिए अच्छी जीत है, उन्होंने अच्छा गेम शो किया. गोपीचंद ने कहा कि इस पूरे सीजन में सिधू के गेम में सेम पेस और परफेक्शन दिखाई दिया है जिसके चलते अच्छे प्लेयर्स को मात दी है.

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Molly Seth