आई फालोअप

-युवक के परिजन मॉल प्रबंधन के खिलाफ तहरीर देने मेडिकल थाने पहुंचे

-सपा विधायक से की युवक के परिजनों ने मदद की गुहार

मेरठ: पीवीएस मॉल प्रबंधन के खिलाफ शनिवार को रामपुर के टेहरी ख्वाजा खंडिया निवासी मोहम्मद भूरा ने मेडिकल थाने में तहरीर दी है। युवक शानू शुक्रवार को पीवीएस मॉल की दूसरी मंजिल से अपनी प्रेमिका के गुलअफशां के साथ गिर गया था। करीब 30 फीट ऊंचाई से गिरे शानू के सिर में चोट लगने से उसकी हालत गंभीर बनी है, जबकि प्रेमिका को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया।

मॉल की बढ़ी मुश्किल

शुक्रवार हुए इस हादसे के बाद प्रेमी युगल द्वारा सुसाइड अटेम्ट की अफवाह फैली तो वहीं पुलिस समेत साथ मौजूद युवक-युवती ने कहा कि दोनों धोखे से गिरे हैं। मेडिकल इमरजेंसी में मौजूद युवक के परिजनों ने मॉल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि सीढि़यों पर लगे होर्डिग्स के कारण यह हादसा हुआ है, जाल भी नहीं लगा रखा था शनिवार को एक बार फिर पुलिस ने प्रेमी युगल के साथ मौजूद युवक-युवती से पूछताछ की और मौका मुआयना किया।

---

शनिवार को हादसे का सीन क्रिएट करने की कोशिश की गई। प्रेमी युगल के साथ मौजूद युवक-युवती से भी पूछताछ की जा रही है। परिजन मॉल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं। तहरीर मिलते की कार्रवाई की जाएगी।

-सत्येंद्र सिंह, एसओ, थाना मेडिकल

---

Posted By: Inextlive