- बिजली विभाग ने अधिकारियों को जारी किया फरमान

- पेट्रोलिंग टीम का गठन, तुरंत ठीक किया जाएगा फाल्ट

Meerut: कल से शुरू हो रहे रमजान और उसके बाद कांवड़ यात्रा के दौरान बिजली विभाग ने निर्बाध बिजली आपूर्ति देने का फरमान जारी किया है। इसके लिए विभाग ने विशेष पेट्रोलिंग टीम का गठन कर पॉवर सप्लाई पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए हैं।

पश्चिमांचल में जारी निर्देश

रमजान और कांवड यात्रा के मद्देनजर पीवीवीएनएल के एमडी विजय विश्वास पंत ने पश्चिमांचल के सभी चौदह जनपदों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ अपने क्षेत्रों में पॉवर सप्लाई सिस्टम को दुरूस्त करने और पुरानी लाइनों को बदल डालने के निर्देश भी जारी किए हैं।

ये होंगे कार्य --

-कांवड मार्ग पर पेट्रोलिंग।

-ढीले तारों को कसवाना।

-लाइन को टच कर रही पेड़ों की टहनियों को कटवाना।

-एचटी लाइन को चेक कराना।

-टेढ़े मेढ़े पॉल को सही कराना।

-बिजली घरों की ओसीबी व वीसीबी बदलना।

-सुरक्षा की दृष्टि से शिविरों में लगे बिजली के खंभों पर आठ मीटर तक प्लास्टिक चढ़वाना।

-इमरजेंसी के लिए कुशल श्रमिकों की तैनाती करना।

-स्टोर में रिजर्व ट्रांसफार्मर का स्टॉक रखना।

-कांवड़ मार्ग में पड़ रहे बिजली घरों में कंट्रोल रूप की स्थापना करना।

रमजान और कांवड़ यात्रा की दृष्टिगत रखते हुए विभाग ने कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। इस दौरान पॉवर सप्लाई को दुरूस्त रखने के लिए डिस्कॉम के सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

-वीवी पंत, एमडी पीवीवीएनएल

Posted By: Inextlive