- 100 दिन में देंगे 1.25 लाख बिजली कनेक्शन

- 3 लाख से अधिक पश्चिमांचल में बीपीएल धारकों को मिलेंगे कनेक्शन

- सबसे ज्यादा मुरादाबाद में दिए जाएंगे कनेक्शन

मेरठ। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम 100 दिनों में सवा लाख बिजली कनेक्शन देगा। हर घर को बिजली देने की योजना के तहत यह कनेक्शन दिए जाएंगे। इसके लिए हर शहर में कैंप का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत मुरादाबाद का सबसे ज्यादा लक्ष्य रखा गया है। वहीं बीपीएल कार्ड धारकों से पश्चिमांचल में तीन लाख 27 हजार फ्री कनेक्शन देने की योजना बनाई है। जिसमें से करीब 90 हजार कनेक्शन विभाग ने दे भी दिए हैं। वहीं एमडी ने काम न करने वाली कार्यदायी संस्थाओं को कम कनेक्शन करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

किस शहर को कितने कनेक्शन

लक्ष्य- 1.25 लाख

मेरठ - 12,194 हजार

गाजियाबाद- 28,210 हजार

नोएडा- 6370 हजार

सहारनपुर- 34764 हजार

मुरादाबाद- 43498 हजार

अब तक दिए- 22412 हजार

बीपीएल कनेक्शन लक्ष्य-

3.27 लाख

अब तक दिए- 87588

---

शासन के आदेश अनुसार पीवीवीएनएल ने 100 दिनों में सवा लाख नए कनेक्शन देने की योजना बनाई है। वही बीपीएल धारकों को 3 लाख 27 हजार कनेक्शन देने की योजना है। इसके लिए सभी शहरों में कैंप का आयोजन किया जाएगा।

अभिषेक प्रकाश, एमडी पीवीवीएनएल

Posted By: Inextlive