Patna: पटना वीमेंस कॉलेज में गुरुवार को एनुअल फेस्टिवल आयोजित किया गया. इस मौके पर उपस्थित सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार बजट का 24 प्रतिशत पैसा केवल एजुकेशन पर ही खर्च किया जाता है.


महिलाओं के विकास का स्तर बढ़ा हैहमने एजुकेशन में महिलाओं के लिए कई योजनाएं चलाई हैं, जो अब रंग ला रही हैं। पोशाक व साइकिल योजना का ही नतीजा है कि एजुकेशन में महिलाओं के विकास का स्तर बढ़ा है। बिहार के एजुकेशन विकास की मिशाल पूरी दुनिया में दी जा रही है। देश में कोई भी प्रतियोगिता हो चाहे वह जॉब के लिए हो या एडमिशन के लिए, बिहार के स्टूडेंट्स हर जगह रहते हैं।  वीमेंस यूनिवर्सिटी बनाने की योजना
बिहार में हायर एजुकेशन के कई संस्थान खुल गए हैं, जो बिहार से स्टूडेंट्स के पलायन को रोकने में सहायक हुई हैं। सीएम ने कहा कि हमारी योजना है कि बिहार में एक महिला यूनिवर्सिटी का निर्माण हो, जिससे बिहार की लड़कियों को भी बिहार से बाहर जाने की जरूरत न पड़े। पटना वीमेंस कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ। सिस्टर डॉरिस डिसूजा एसजे ने एनुअल रिपोर्ट पेश की। इस अवसर पर एजुकेशन मिनिस्टर पीके शाही, चीफ सेक्रेटरी डॉ। अमरजीत सिन्हा, विशेष सेक्रेटरी अंजनी कुमार सिंह, आर्यभट्ट के वीसी डॉ। एसएन गुहा, पटना यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो। अरुण कुमार सिन्हा, बिहार बाल संरक्षण आयोग की प्रेसिडेंट निशा झा, सेंट माइकल हाई स्कूल के प्रिंसिपल फादर पीटर, प्राइवेट स्कूल व चिल्ड्रेन वेलफेयर के प्रेसिडेंट श्मायल अहमद सहित सभी टीचर्स व स्टूडेंट्स मौजूद थीं। समारोह में रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ सीएम ने पटना वीमेंस कॉलेज में ई-लाइब्रेरी का शुभारंभ किया, जिसका लाभ स्टूडेंट्स ले सकती हैं। अब बुक खरीदना नहीं पड़ेगा, बल्कि ई-लाइब्रेरी के जरिए स्टूडेंट्स कोई भी बुक पढ़ सकती हैं।

Posted By: Inextlive