कोविड-19 बीमारी से बचने के लिए कोरोना वायरस से सावधानी ही बचाव है। अभी तक इसका कोई कारगर उपचार या टीका मौजूद नहीं है। समय-समय पर नियमित सफाई से ही हम अपना बचाव कर सकते हैं।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। नोवल कोरोना वायरस के कारण सांस लेने में तकलीफ संबंधी बीमारी कोविड-19 हो रही है। यह बीमारी सांस छोड़ने या छींकने की वजह से नाक या मुंह से निकले सूक्ष्म कणों या ड्राॅपलेट्स के जरिए एक से दूसरे व्यक्ति में फैल रही है। यह संक्रमित व्यक्ति के सीधे संपर्क में आने या उसके द्वारा छुए गए किसी सतह के जरिए भी दूसरे व्यक्ति में फैल रहा है। हमें घर में हर चीज को सैनेटाइज करने की जरूरत है। घर को सैनेटाइज करना काफी मुश्किल भरा काम है। इसके लिए हमें सफाई और स्वच्छता प्रक्रिया की समुचित जानकारी भी होनी चाहिए।

स्वच्छता के लिए जरूरी सामान

सैनेटाइजेशन एक्सपर्ट आकाश सक्सेना ने कुछ सैनेटाइजेशन टिप्स शेयर किए हैं जिससे घर में मौजूद वायरस काे आसानी से मारा या खत्म करके माहौल को सुरक्षित बनाया जा सकता है। इसके लिए आपको डिस्पोजेबल ग्लब्स और गाउन चाहिए। आप रबड़ के दस्ताने ले सकते हैं लेकिन काम खत्म करने के बाद उन्हें साफ करना न भूलें। बाजार से खरीदे गए एक बोतल कीटाणुनाशक चाहिए। ये किसी भी ब्रांड के हो सकते हैं। इसके अलावा आपको सफाई के साधारण सामान जैसे कोई शीट, स्पाॅन्ज, ब्रश या झाड़ू की जरूरत पड़ेगी।

इन स्थानों की सफाई जरूरी

सफाई और स्वच्छता के लिए किचन सिंक, फ्रिज के हैंडल, दरवाजों के हैंडल, कैबिनेट साॅकेट, माइक्रोवेव इत्यादि को रोजाना साफ करना चाहिए। ये ऐसे स्थान हैं जहां घर के सदस्य इन्हें बार-बार या सबसे ज्यादा छूते रहते हैं। अकसर हम इन्हें ही साफ करना भूल जाते हैं। यदि आपने स्टोर से कीटाणुनाशक खरीदे हैं तो उन केमिकल्स से साफ करते वक्त सांस लेने की कोशिश न करें। यानी सफाई करने के बाद उस जगह आधे से एक घंटे बाद ही जाएं। पानी से फर्श को अच्छी तरह वाइपर करें। किचन प्लेटफार्म पूरी तरह सूख जाने पर ही उस पर खाना बनाने का काम शुरू करें।

Posted By: Satyendra Kumar Singh